एक कुत्ता भी सीखा सकता है आपको जिंदगी का सबक, जानिये कैसे
क्या है खबर?
कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर है जो इंसानों के अकेलेपन का सच्चा साथी भी साबित हो सकता है। शायद इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि वह आपके मन के हर भावों को आसानी से समझ सकता है।
वैसे घर में कु्त्ता होने के फायदे सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। आपको शायद पता न हो लेकिन जिंदगी के ऐसे कई सबक हैं जो एक कुत्ते से बेहतर शायद ही कोई आपको सिखा पाए।
आइये इसके बारे में जानें।
#1
बेफिक्री जिंदगी जीना
हम सभी आजकल ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहां पर हमें खुद की खुशी से ज्यादा चिंता इस बात की रहती हैं कि दूसरे हमारे बारे में क्या कहेंगे।
यानी दूसरों की राय कभी-कभी इतनी अहम हो जाती है कि हम अपनी खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं।
लेकिन कु्त्तों के साथ ऐसा नहीं है। वह इस बात को लेकर कभी चिंतित नहीं होते कि दूसरों की उनको लेकर क्या राय है। वह खुद को खुलकर एक्सप्रेस करते हैं।
#2
कल की चिंता छोड़ आज में जीना
कुत्तों की एक सबसे अच्छी बात यह होती है कि वह अपने हर पल को जीने में विश्वास करते हैं और भविष्य की चिंता में वह अपना वर्तमान कभी खराब नहीं करते।
लेकिन इंसान भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान पर ध्यान ही नहीं देते और उनका वह भविष्य कभी आता ही नहीं। इस तरह उनका पूरा जीवन एक मशीन बनकर कट जाता है। जबकि कुत्ते अपने हर पल का खुलकर लुत्फ उठाते हैं।
#3
हर किसी के समझना
अगर आपने कभी किसी कुत्ते से बात की है तो आपने यह जरूर गौर किया होगा कि जब भी आप उससे बात करते हैं तो वह आपकी आंखों में आंखें डालकर देखते हैं और आपकी बात को समझने की कोशिश करते हैं।
लेकिन यह गुण मनुष्यों में बेहद कम देखने को मिलता है क्योंकि हर कोई अपनी बात सामने रखना चाहता है लेकिन कोई भी दूसरों की नहीं सुनता जिसके कारण ही कई बार रिश्तों में परेशानी खड़ी होती हैं।
#4
खुद को एक्टिव रखना
इन सबके अलावा कुत्तों की एक सबसे अच्छी बात यह होती है कि वे नियमित रूप से कुछ वक्त के लिए खेलते जरूर है, इस तरह खुद को अधिक एक्टिव रख पाते हैं।
जबकि मॉडर्न युग में अधिकतर लोगों की लाइफस्टाइल काफी अधिक आरामदेह हो गई है और शारीरिक रूप से एक्टिव न होने के कारण वह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं। इसलिए कुत्तों का यह गुण तो हर व्यक्ति को अपनाना ही चाहिए।