बड़े भाई के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम क्वारंटाइन हुए सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के ज्वाइंट सेक्रेटरी स्नेहाशीष गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्नेहाशीष को बेल्ले व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्नेहाशीष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब सौरव भी कुछ दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। फिलहाल सौरव कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में ही रहेंगे।
लगातार बुखार से पीड़ित थे स्नेहाशीष
एक CAB ऑफिशियल के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे और अब उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सौरव गांगुली के करीबी सूत्रों के मुताबिक, "रिपोर्ट देर शाम आई है। हेल्थ प्रोटोकॉल के मुताबिक अब सौरव को भी कुछ दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा।" पत्नी और उनके घरवालों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्नेहाशीष सौरव के घर पर रहने लगे थे।
पिछले महीने पॉजिटिव पाए गए थे स्नेहाशीष की पत्नी और सास-ससुर
स्नेहाशीष की पत्नी 20 जून को कोरोना पॉजिटिव पायी गई थीं। इससे एक हफ्ते पहले उनके सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ये सभी लोग सौरव के घर की बजाय मोमिनपुर में रह रहे थे।
पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर हैं स्नेहाशीष
52 वर्षीय स्नेहाशीष अपने भाई सौरव की तरह ही बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, लेकिन वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे। 1986 से 1997 तक चले फर्स्ट-क्लास करियर में उन्होंने 57 मैच खेले। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने छह शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2,534 रन बनाए। इसके अलावा 18 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 275 रन बनाए, लेकिन कभी भारत के लिए नहीं खेल सके।
जन्मदिन पर पूरे परिवार के साथ थे गांगुली
गांगुली का जन्मदिन 8 जुलाई को था और ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मनाया था। हाल में जारी किए हेल्थ प्रोटोकॉल के मुताबिक 10 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य है और शुक्रवार को ही अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होनी है। पिछले महीने भी गांगुली के भाई स्नेहाशीष के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थीं, लेकिन तब ये खबरें झूठी साबित हुई थीं।
पश्चिम बंगाल और भारत में यह है कोरोना की स्थिति
पश्चिम बंगाल में 32,838 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 980 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कुल मामलों की संख्या नौ लाख के पार 9,68,876 हो गई है, वहीं 24,915 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है।