कोरोना वायरस: दसवां सबसे अधिक प्रभावित देश बना भारत, पिछले 24 घंटे में फिर रिकॉर्ड मामले
भारत में एक बार फिर से एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 6,977 नए मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,845 हो गई है। ये लगातार चौथा ऐसा दिन है जब देश में एक दिन में सबसे अधिक नए मामले मिले हैं। इसी के साथ भारत ईरान को पीछे छोड़ दुनिया का दसवां सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।
पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस की वजह से 154 लोगों की मौत भी हुई और कुल मृतकों की संख्या 4,021 से ऊपर पहुंच गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 3,280 मरीज ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 57,721 हो गई है जो कुल मामलों के 41.57 प्रतिशत के बराबर है। सक्रिय मामलों की संख्या 77,103 है।
पिछले चार दिन से सामने आ रहे रिकॉर्ड मामले
बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और पिछले चार दिन से रोजाना रिकॉर्ड नए मामले सामने आए रहे हैं। 21 मई को 6,088 नए मामले सामने आए थे जो उस समय तक एक दिन में सबसे अधिक मामले थे। इसके बाद 22 मई को फिर से रिकॉर्ड 6,654 नए मामले मिले। वहीं 23 मई को एक बार फिर से रिकॉर्ड टूटा और 6,767 नए मरीज मिले।
ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 50,231 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में 1,635 लोगों ने वायरस की वजह से दम तोड़ा है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 16,277 नए मामले सामने आ चुके हैं और 111 मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 858 मौत समेत 14,056 मामले और दिल्ली में 261 मौत समेत 13,418 मामले सामने आए हैं।
दसवां सबसे अधिक प्रभावित देश बना भारत
भारत कोरोना वायरस से दसवां सबसे अधिक प्रभावित देश भी बन गया। उसने ईरान को पीछे छोड़ा जहां अब तक 1.35 लाख लोगों को संक्रमित पाया गया है। अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है और यहां 97,720 मौत समेत लगभग 16.43 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। ब्राजील (3.63 लाख), रूस (3.44 लाख), यूनाइटेड किंगडम (2.60 लाख), स्पेन (2.35 लाख), इटली (2.30 लाख), फ्रांस (1.82 लाख), जर्मनी (1.80 लाख) और तुर्की (1.56 लाख) भी भारत से आगे हैं।
लॉकडाउन में मिली हैं बड़ी रियायतें
बता दें कि भारत में ये रिकॉर्ड मामले ऐसे समय पर सामने आ रहे हैं जब देश लॉकडाउन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है और कई बड़ी रियायतें दी गई हैं। आज से ही देश में घरेलू उड़ानें शुरू हुई हैं। इसके अलावा कुछ स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं और 1 जून से रोजाना 200 नॉन-एसी ट्रेन भी चलाई जाएंगी। सड़क परिवहन भी जारी है और बाजार भी शर्तों के साथ खुले हुए हैं।