घर की नेम प्लेट बनवाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आपका नया घर बनकर तैयार हुआ है तो जाहिर सी बात है कि आप अपने घर का कोई नाम रखने और नेम प्लेट बनावाने के सोच रहे होंगे। इसका मुख्य कारण यह है कि जब भी आपके घर कोई मेहमान और अन्य व्यक्ति आता है तो सबसे पहले उसकी नजर आपके नेम प्लेट पर ही पड़ती है। साफ शब्दों में कहे तो मेम प्लेट घर का पहला आकर्षण केंद्र होती है इसलिए इसका चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।
ट्रेडिशनल लुक या क्लासी लुक
आजकल बाजार में तरह-तरह के नेम प्लेट उपलब्ध हैं। लेकिन आप अपने घर को जैसा लुक देना चाहते हैं उसी हिसाब से नेम प्लेट का चयन करना सुनिश्चित करें। उदाहरण के लिए अगर आप ट्रेडिशनल लुक रखना चाहते हैं तो वुडन या स्लेट का बना नेम प्लेट आपके लिए सही रहेगा। वहीं अगर आप क्लासी लुक देना चाहते हैं तो एल्युमिनियम, ब्रास, सिरेमिक, एक्रेलिक, स्टील, ग्रेनाइट में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
दरवाजे और दीवार के साइज का रखें ध्यान
जाहिर सी बात है कि घर की सजावट के लिए हर चीज का साइज मायने रखता है। यहीं बात घर का पहला आकर्षण बनने वाली नेम प्लेट पर भी लागू होती है। इसलिए घर के मुख्य दरवाजे के डिजाइन और साइज के हिसाब से ही नेम प्लेट का डिजाइन और साइज चुनें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस दरवाजे और दीवार पर नेम प्लेट लगवा रहे हैं वहां वह बहुत ज्यादा छोटी या बड़ी न दिखें।
नेम प्लेट का आकार और गुणवत्ता एकदम होनी चाहिए बेहतरीन
घर के लिए नेम प्लेट बनवाते समय उच्च गुणवत्ता वाले सामानों का चुनाव करें क्योंकि जहां नेमप्लेट लगाई जाएगी यानी दरवाजे को बार-बार खोलना और बंद करना पड़ता हैं। ऐसे में अगर नेम प्लेट मजबूत नहीं होगा तो जल्द ही टूट जाएगा। इसके अलावा नेम प्लेट के आकार का भी सोच-समझकर चुनाव करें जैसे- ओवल, रैक्टेंगल आदि। साथ ही नेम प्लेट के फॉन्ट्स औए कलर ऐसा होना चाहिए जिसे आसानी से किसी भी उम्र का व्यक्ति पढ़ सके।
नेम प्लेट के अक्षरों और स्टाइल पर दें ध्यान
नेम प्लेट बनवाते समय उसको इतना बड़ा जरूर रखें कि उस पर आपका नाम, सरनेम और घर का नंबर आदि सब लिखा जा सके और कम से कम एक या दो फुट की दूरी से कोई भी इसे पढ़ सके। इसके अतिरिक्त नेम प्लेट हमेशा स्टाइलिश बनवाएं लेकिन बहुत ज्यादा भड़कीला न बनवाएं बल्कि साधारण रखें। साथ ही इसे कई तरह के डिजाइन्स, देवी-देवताओं की प्रतिमाओं, कैलीग्राफी या नक्काशी के साथ न मिलाएं।