आठ वैश्विक नेताओं की मांग- जब भी कोरोना वायरस की वैक्सीन बने, सभी देशों को मिले
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से प्रकोप के बीच आठ वैश्विक नेताओं ने इसकी वैक्सीन के सभी देशों में न्यायसंगत वितरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब भी कोरोना की वैक्सीन बनती है, ये सभी देशों को मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आप कहां रहते हैं, इससे ये निर्धारित नहीं होना चाहिए कि आप जिंदा रहेंगे या नहीं।
इन नेताओं में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा शामिल हैं।
लेख
'वॉशिंगटन पोस्ट' में लेख लिख नेताओं ने की मांग
अमेरिकी अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' में लेख लिखते हुए इन आठ वैैश्विक नेताओं ने ये मांग की है। उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस महामारी का अंत करने का सबसे अच्छा विकल्प इम्युनाइजेशन है, लेकिन ऐसा तभी संभव है जब सभी देशों को वैक्सीन मिले।
उन्होंने कहा है, "वैक्सीन सार्वजनिक स्वास्थ्य का सबसे शक्तिशाली हथियार है और ये जीवन बचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वैक्सीन की वजह से ही हमने बाल मृत्यु दर कम करने में प्रगति की है।"
लेख
नेता बोले- वैक्सीन को देशों में असमानता को बढ़ाने नहीं दे सकते
वैश्विक नेताओं ने कहा है कि अभी 200 संभावित वैक्सीन विकसित होने के अलग-अलग चरणों में हैं और जब एक या कई वैक्सीन सफल साबित होती है तो ये हम सबके लिए जीत होनी चाहिए।
उन्होंने लिखा है, "हम वैक्सीन तक पहुंच को देशों के अंदर या उनके बीच मौजूद असमानताओं को बढ़ाने नहीं दे सकते... इसलिए हमें तत्काल ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वैक्सीनों को पारदर्शी, न्यायसंगत और वैज्ञानिक सिद्धांतों के जरिए बांटा जाए।"
बयान
"बहुपक्षवाद को मजबूत करने में निर्णायक होगा वैक्सीन का सफल वितरण"
लेख में नेताओं ने ये भी कहा है कि वैक्सीन का सही वितरण भविष्य में बहुपक्षवाद को मजबूत करने में निर्णायक सिद्ध होगा और एक साथ वापस आने की तरफ महत्वपूर्ण कदम होगा।
लेख में बड़े स्तर पर वैक्सीन के निर्माण में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों और इसके वितरण में लगने वाले समय का भी संज्ञान लिया गया है। इसमें कहा गया है कि वैक्सीन का सभी को वितरण वैश्विक सहयोग का टेस्ट लेगा।
मांग
अन्य वैश्विक नेताओं से मांगा वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण का वादा
लेख के अंत में अन्य वैश्विक नेताओं से कोरोना वायरस की वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण का वादा करने को कहा गया है।
लेख लिखने वाले आठ वैश्विक नेताओं में इथियोपिया के राष्ट्रपति सहले-वर्क जेवदे, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो संचेज पेरेज कास्तेजोन, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवन और ट्यूनिशिया के प्रधानमंत्री एलयस फखपख शामिल हैं।
ट्रूडो ने ट्वीट करते हुए इस लेख की जानकारी दी है और कहा है कि सभी को ये वैक्सीन मिलनी चाहिए।
वैक्सीन
ऑक्सफोर्ड और मोडर्ना की वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर
इन वैश्विक नेताओं की तरफ से ये मांग ऐसे पर की गई है जब रेस में सबसे आगे चल रही कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें आई हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल जहां शुरू हो चुके हैं, वहीं मोडर्ना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल जुलाई के अंत में शुरू हो जाएंगे।
दोनों वैक्सीन के पहले चरण के नतीजे अच्छे आए हैं और लोगों में इम्युनिटी पैदा हुई है।