बालों को घना करने की चाह में कहीं आप तो नहीं कर रहें ये गलतियां
बहुत से लोग बालों को घना करने की चाहत में कई तरह के जतन करते हैं लेकिन कई बार इनसे कुछ फायदा नहीं होता। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको यह सोचने की जरूरत है कि आप से कहां और क्या गलती हो रही है। आपको उन गलतियों पर ध्यान देना होगा और कोशिश करनी होगी की आप उन गलतियों को दोबारा न दोहराएं। तभी आपको अपनी परेशानी का हल मिल पाएगा।
घरेलू नुस्खों का अत्याधिक इस्तेमाल
अगर आप बालों को घना करने के चक्कर में कई बार दूसरों के बताएं नुस्खों को अजमा लेते हैं तो पहली बात आपको यह समझनी होगी कि दूसरों के बताए नूस्खों पर न चलें क्योंकि जरूरी नहीं की दूसरे द्वारा अपनाया गया घरेलू नुस्का आपके बालों पर कारगर साबित हो। बेहतर होगा अगर आप अपने बालों की गुणवत्ता को समझकर घरेलू नुस्खों को अपनाएं। इसके अलावा आए दिन तरह-तरह से घरेलू नुस्खों को अजमाने की भी गलती न करें।
स्ट्रेटनिंग आयरन और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना
अगर आप गीले बालों को सुखाने के लिए ब्लो हेयर ड्रायर मशीन या हेयर स्टाइलिंग के लिए स्ट्रेटनिंग आयरन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। यह हेयरस्टाइलिंग टूल्स आपके बालों के लिए ही खतरनाक साबित हो सकती हैं। आपको बता दें कि यह आपके बालों के नैचुरल ऑयल को धीरे-धीरे कम कर देता है जिससे आपके घने होने की बजाए बाल टूटने शुरू हो सकते हैं।
शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल
अगर आप बालों को साफ रखने के चक्कर में हफ्ते में तीन से चार बार शैंपू करते हैं। तो ऐसा करना भी बालों पर बुरा असर डालता है क्योंकि इससे आपके बाल टूटकर पतले हो जाते हैं और बालों का वॉल्यूम भी कम होने लगता है। इस बात का ध्यान रखें कि बालों को ज्यादा धोने से वे ज्यादा टूटने लगते हैं। हफ्ते में एक से दो बार ही बालों को धोना सुनिश्चित करें।
बालों को बांधते समय भी गलती करना
अगर आप रोजाना बालों को नए-नए स्टाइल से बांधना पसंद करते हैं तो हमेशा हेयर स्टाइलिंग के दौरान यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि बाल ज्यादा कसकर न बंधे। उदाहरण के लिए अगर आप हर रोज पोनीटेल भी बनाती है तो उससे बाल ज्यादा खिचते हैं और टूटने लग जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा अगर आप बालों को टूटने से बचाने के लिए हमेशा बालों को ढीला बांधने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे।