कोरोना वायरस: क्या आपको होली खेलने से बचना चाहिए? जानिये ऐसे ही सवालों के जवाब
दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के भारत में 29 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से तीन लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी की हालत स्थिर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य ने बताया कि सरकार वायरस की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और खुद प्रधानमंत्री इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसी बीच लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आइये, इनका जवाब जानते हैं।
क्या होली मनाने से बचना चाहिए?
होली का त्योहार नजदीक है। अगर आपको कोरोना वायरस के चलते होली मनाने की चिंता हो रही है तो उसका समाधान हम आपको बता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि आप होली मना सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रहे कि आप ज्यादा बड़ी भीड़ से दूर रहें। जितना हो सके, भीड़ से दूरी बनाए रखे। आप अपने परिवार और नजदीकी लोगों के साथ बिना किसी फिक्र के होली खेल सकते हैं। हां, इस दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखें।
यह वायरस इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है?
चीन के वुहान शहर में इसका पहला मामला सामने आया था। धीरे-धीरे यह पूरे शहर और फिर दूसरे शहरों में फैला। हालांकि, चीन ने कड़े कदम उठाते हुए कई शहरों को बंद कर दिया। इससे वायरस का संक्रमण फैलना कुछ हद तक कम हुआ, लेकिन बाद में एक शहर से दूसरे शहर और एक देश से दूसरे देश में फैलना शुरू हो गया। तमाम तैयारियों के बावजूद भी कई देश इसके मामले सामने आने से नहीं रोक पाए।
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक यह कैसे फैलता है?
जानकारों का कहना है यह वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति की ड्रॉपलेट्स दूसरे व्यक्ति पर जाने पर फैलता है। इसके हवा के जरिए फैलने की संभावना कम है। अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास खड़े हैं और उसकी छींक या खांसी के जरिए ड्रॉपलेट आप तक पहुंचती है तो आपके संक्रमण होने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए बेहतर है कि आप संक्रमित व्यक्ति के निश्चित दूरी बनाकर रखें ताकि उसका थूक कैसे भी आप तक नहीं पहुंचे।
बिना हाथ धोए मुंह, आंख और नाक छूने से बचें
इसके अलावा अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने कोई टेबल, कीबोर्ड या दूसरा सामान छुआ है तो इसे छूने से बचे। कोरोना वायरस किसी भी सतह पर घंटों तक जिंदा रह सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप किसी ऐसी सतह को न छुएं, जहां वायरस होने की संभावना हो सकती है। दूसरी बात यह कि अपने हाथों को बिना धोये अपना मुंह, आंख या कान को न छुएं। अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से साफ करते रहें।
क्या गोमूत्र या योग से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?
इस सवाल का जवाब नहीं है। योग आपको दैनिक जीवन में स्वस्थ रखता है, लेकिन यह कोरोना वायरस से बचाने में प्रभावी नहीं है। वहीं गोमूत्र भी कोरोना वायरस में किसी भी तरह से प्रभावी नहीं है।
कोरोना वायरस का इलाज कब तक मिल सकता है?
अभी तक कोरोना वायरस का इलाज नहीं मिला है। इसके इलाज के लिए लगभग 20 कैंडिडेट वैक्सीन तैयार हो चुकी है। हालांकि ये अभी शुरुआती चरण में ही हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो 12-18 महीनों में इसके इलाज की पहली वैक्सीन तैयार होगी। इलाज के लिए सिर्फ वैक्सीन तैयार होना ही काफी नहीं है। इसकी उपलब्धता का भी सवाल है। जानकारों का मानना है कि इसमें 18-24 महीनों तक का समय लग सकता है।
नियमित अंतराल पर हाथ धोना सबसे जरूरी
कुछ लोग मान रहे हैं कि 30 सेकंड हैंड ड्रायर के नीचे हाथ सुखाने से कोरोना का वायरस मर जाता है। यह पूरी तरह गलत जानकारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, इसके बजाय आपको नियमित अंतराल पर हाथ धोेते रहना चाहिए और पेपर टॉवल या ड्रायर से हाथ सुखाने चाहिए। वहीं किसी सतह की सफाई के लिए आप एल्कोहल या क्लोरिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़ों आदि की सफाई की आपको इनसे बचना चाहिए।
क्या एंटीबायोटिक खाकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?
एंटीबायोटिक्स दवाएं बैक्टीरिया के खिलाफ काम करती हैं, वायरस के खिलाफ नहीं। इसलिए ये दवाएं कोरोना वायरस से बचने में आपकी मदद नहीं कर सकती। वहीं कुछ लोग लहसुन को इसका इलाज बता रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।