बालों को कर्ल करते समय न करें ये गलतियां, हो सकते हैं खराब
हेयर स्टाइलिंग के लिए बहुत सी महिलाएं और पुरुष हेयर कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे बालों को बेहद अच्छा वेव्स लुक मिलता है। हालांकि कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करते समय कई लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका खामियाजा उनके बालों को भुगतना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए। चलिए फिर इनके बारे में जानते हैं।
गलत कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करना
गलत हेयर कर्लिंग मशीन का चयन आपके बालों के पूरे लुक को बिगाड़ सकता है। सही कर्लिंग मशीन का चयन करने के लिए सबसे पहले बैरल के आकार पर ध्यान दें क्योंकि आजकल बाजार में अलग-अलग आकार वाली हेयर कर्लिंग मशीन उपलब्ध हैं जो अलग-अलग प्रकार से बालों को कर्ल कर सकती हैं। आप बालों में किस तरह के कर्ल चाहते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए ही कर्लिंग मशीन खरीदें।
कर्लिंग मशीन का तेज गर्म होना
चाहें बात हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन की हो या फिर हेयर कर्लिंग मशीन की, आपको दोनों के ही तापमान को नियंत्रित करना आना चाहिए। अगर आप कर्लिंग मशीन को अधिक तापमान पर सेट करते हैं और यह सोचते हैं कि इससे आपके बाल बेहतरीन कर्ल होंगे तो आप वास्तव में अपने बालों को खराब कर रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बालों की डेंसिटी और टेक्स्चर को ध्यान में रखकर तापमान सेट करें।
गीले बालों पर कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करना
अगर आप गीले बालों पर ही कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल कर लेते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है क्योंकि गीले बालों पर कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर होने लगते हैं। इसके अलावा आपको दोमुंहा बाल जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी आप बालों पर कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करें, यह सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह सूखे हों।
बालों को गलत तरीके से भागों में बांटना
कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करते समय बालों को अलग-अलग भागों में बांटना भले ही आपको एक छोटा सा स्टेप लगता हो, लेकिन वास्तव में यह आपके फाइनल लुक को प्रभावित करता है। दरअसल, भागों की दिशा आपके बालों के लुक को बदल कर सकती है। उदाहरण के लिए अगर आप बालों को भारी दिखाना चाहते हैं तो ऐसे में उनको भागों में बांटने के बाद आड़ी (horizontal) तरफ से कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल करें।