पुरानी चूड़ियों को न समझें बेकार, इस तरह करें उनका दोबारा इस्तेमाल
अक्सर काम करते समय महिलाओं की चूड़ियां टूट जाती हैं और वे इन टूटी हुई चूड़ियों को फेंक देती हैं। इसके अलावा महिलाएं पुरानी हो चुकी चूड़ियों को इस्तेमाल भी बंद कर देती हैं और उन्हें भी फेंक देती हैं। हालांकि ये टूटी हुई और बेकार चूड़ियां काम में भी आ सकती हैं और आप चाहें तो कई बेहतरीन तरीकों से इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए पुरानी चूड़ियों के इस्तेमाल के कुछ ऐसे ही तरीके जानते हैं।
लैम्प को बनाएं खूबसूरत
अगर आपके घर में लैम्प हैं और आप इसकी मदद से अपने कमरे को एक वाइब्रेंट लुक देना चाहती हैं तो इसमें टूटी चूड़ियां काफी काम आ सकती हैं। इसके लिए अपनी चूड़ियों के टुकड़ों को इकट्ठा कर लें और फिर इन्हें लैम्प की बाहरी सतह पर चिपका दें। इसके बाद जब आप लैम्प को ऑन करेंगी तो वह बेहद ही खूबसूरत नजर आएगी।
सुंदर वॉल हैगिंग बनाएं
यह पुरानी चूड़ियों के दोबारा इस्तेमाल का एक आसान और बेहतरीन तरीका है। अगर आपके पास कुछ ऐसी चूड़ियां रखी हैं जिनकी चमक कम हो चुकी है और आप उन्हें नहीं पहनती हैं तो आप उनसे वॉल हैंगिंग बनाकर अपने घर को सजा सकती हैं। इसके लिए पुरानी चूड़ियों पर अपने पसंदीदा रंग के ऊनी धागे को अच्छे से लपेट दें और फिर इन चूड़ियों को किसी खास डिजाइन में आपस में चिपका दें। अब इनका इस्तेमाल करें।
घर को करें व्यवस्थित
आप चाहें तो पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल करके स्कार्फ और टाई जैसी अपनी कई चीजों को व्यवस्थित कर सकती हैं। इसके लिए कुछ पुरानी चूड़ियों पर अपने पसंदीदा रंग के ऊनी धागे को अच्छे से लपेंट दें और फिर ऐसी पांच-छह चूड़ियों को एक हैंगर के साथ चिपका दें। इसके बार अन्य पांच-छह चूड़ियों को दूसरी लेयर के तौर पर पहले वाली चूड़ियों से चिपका दें और इनका इस्तेमाल अपनी चीजों को व्यवस्थित रखने के लिए करें।
कैंडल होल्डर बनाएं
आप पुरानी चूड़ियों से कैंडल होल्डर भी बना सकती हैं और इससे अपने घर को सजा सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है और बस एक साइज की कुछ पुरानी चूड़ियों को एक के ऊपर एक रखकर चिपका दें। ऐसा करने से खूबसूरत कैंडल होल्डर तैयार हो जाएगा। यकीन मानिए यह देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। आप चाहें तो पेंसिल होल्डर के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।