होली 2020: इस बार घर पर ऐसे बनाएं होली के रंग, मजा हो जाएगा दोगुना
'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं...' क्यूं आप भी गुनगुनाने लगे न! हम जानते हैं कि होली त्यौहार ही ऐसा है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। लेकिन बाजारों में बिकने वाले होली के रंग त्वचा के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बनाए रंगों से होली मनाएंगे तो वह आपकी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा। आइए जानें।
घर पर लाल रंग का गुलाल बनाने का तरीका
सामग्री: जपाकुसुम या गुलाब की पंखुड़ियां, आटा (आवश्यकतानुसार), दो चुटकी चंदन। रंग बनाने का तरीका: लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए जपाकुसुम या गुलाब की पंखुड़ियों को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर एक बाउल में निकाल दें। फिर आटे के साथ चंदन मिलाकर अपना हर्बल गुलाल तैयार कर लें। फायदा: गुलाब की पंखुडियों और चंदन से बनाया गया यह मिश्रण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
घर पर पीले रंग गुलाल बनाने का तरीका
सामग्री: हल्दी या कसुरी हल्दी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, आटा। रंग बनाने का तरीका: पीले रंग का गुलाल बनाने के लिए एक बाउल में हल्दी के साथ दोगुनी मात्रा में बेसन, मुल्तानी मिट्टी और आटा डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस रंग से अपनी होली का लुत्फ उठाएं। फायदा: इस मिश्रण का होली पर इस्तेमाल करने से यह फायदा होगा कि इससे त्वचा की डीप क्लीनिंग करके रंगत निखारने में मदद मिल सकती है।
घर पर मैजेंटा रंग बनाने का तरीका
सामग्री: चुकंदर, आटा (आवश्यकतानुसार)। रंग बनाने का तरीका: मैजेंटा रंग के लिए एक चुकंदर लें और उसे अच्छे से ग्राइंड कर। फिर एक बाउल में पीसे हुए चुकंदर और आटे को डालकर अच्छे से मिला लें। अगर आप इस रंग को और गहरा बनाना चाहते हैं तो उसे उबाल लें या फिर पूरी रातभर ऐसे ही छोड़ दें। फायदा: चुंकदर त्वचा की रंगत निखारने के साथ-साथ नमी बनाएं रखने में मदद करता है।
घर पर नीला रंग गुलाल बनाने का तरीका
नीला गुलाल बनाने के लिए जकरांदा के फूलों को सुखाकर अच्छे से पीस लें फिर उसको आटे के साथ मिलाकर नीला रंग तैयार कर लें। यह मिश्रणा त्वचा को नमी देने का काम करेगा।