आंखों की खूबसूरती बढ़ाते हैं आई मास्क, जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखे अहम भूमिका अदा करती हैं, इसलिए इनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आंखों का ख्याल रखने और इनकी खूबसूरती बढ़ाने में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। आज हम आपको घर पर कुछ ऐसे आई मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप आंखों के काले घेरों और झाइयों आदि से राहत पाकर इनकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
दूध और बेकिंग सोडा का आई मास्क
अगर आप आंखों की थकान को दूर करना चाहते हैं तो आपके लिए दूध और बेकिंग सोडा से बने आई मास्क का इस्तेमाल बेहतर हो सकता है। इसके लिए एक छोटे कटोरे में चार बड़ी चम्मच कच्चा दूध और दो बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस तैयार मास्क को आंखों के निचले भाग पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
अनानास और हल्दी का आई मास्क
जब आपको आंखों के निचले हिस्से पर सूजन का अहसास हो तो उसे कम करने के लिए आप अनानास और हल्दी के आई मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में चार बड़ी चम्मच अनानास का रस और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को आंखों के निचले भाग पर लगाकर 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
कॉफी और शहद का आई मास्क
अगर आप आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों से राहत पाना चाहते हैं तो आपके लिए इस आई मास्क का इस्तेमाल बेहतर हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच शहद और विटामिन-ई के चार-पांच कैप्सूल मिलाएं और इस मिश्रण को कॉटन पैड पर लगाकर आंखों के नीचे रखें। अब 15 मिनट बाद कॉटन पैड को आंखों से हटाएं और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
गुलाब जल और एलोवेरा जेल का आई मास्क
यह आई मास्क आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक छोटी चम्मच गुलाब जल, एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और आधी छोटी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण में कॉटन पैड्स को डुबोकर आंखों के नीचे लगा लें और 20 मिनट बाद ही हटाएं। इसके बाद आप आंखों को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।