त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत प्रदान करती है ग्लिसरीन, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
हर कोई खूबसूरत त्वचा पाना चाहता है और इसके लिए लोग बिना कुछ सोचे-समझे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर बेहिसाब रूपये खर्च कर देते हैं। हालांकि इनके अधिक फायदा नहीं मिलता है।
वहीं इसके उलट अगर हम यह कहें कि आप चंद रुपये खर्च करके ही खूबसूरत नजर आ सकते हैं तो शायद आपको विश्वास न हो, लेकिन यह संभव है।
इस चीज में ग्लिसरीन आपकी मदद कर सकती है और इससे आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं।
जानकारी
ग्लिसरीन क्या है?
ग्लिसरीन एक तरह का ट्राइहाइड्रोक्सी शुगर अल्कोहल है, हालांकि इसे केमिकलों की सूची में नहीं रखा जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यह एक जैविक उत्पाद है जिसे वनस्पति तेल या एनिमल फैट से तैयार किया जाता है।
#1
मुहांसों से राहत पाने के लिए ऐसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल
त्वचा में नमी की कमी मुहांसों का एक बड़ा कारण है और इससे राहत दिलाने में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कारगर हो सकता है क्योंकि ग्लिसरीन में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं।
अगर आप मुहांसों से राहत चाहते हैं तो एक कटोरी में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच दूध मिलाएं और फिर अपनी उंगलियों की मदद से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। अब चेहरों को 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर इसके बाद चेहरा धो लें।
#2
ब्लैकहेड्स हटाने के इस तरह करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल
अगर आप ब्लैकहेड्स से राहत पाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लैकहेड्स से राहत पाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच ग्लिसरीन, चार चम्मच बादाम पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी अच्छे से मिला लें।
अब ब्रश की मदद से इस मिश्रण की एक पतली-सी परत प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। जब यह परत पूरी तरह से सूख जाए तो साफ पानी से चेहरा धो लें।
#3
बढ़ती उम्र के लक्षणों से राहत पाने के लिए करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल
आजकल कई लोग उम्र से पहले उभरने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों से परेशान हैं, लेकिन आप चाहें तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके इन लक्षणों से बच सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरी में अंडे के सफेद भाग, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच शहद को अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। जब पैक अच्छी तरह से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
#4
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ऐसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल
ग्लिसरीन में एमोलिएंट नामक एक खास तरह का तत्व भी पाया जाता है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है।
आसान शब्दों में कहें तो ग्लिसरीन एक तरह से मॉइस्चराइजर की तरह काम करके त्वचा को कोमलता प्रदान कर सकता है।
इसके लिए अपनी फेसक्रीम में एक चम्मच ग्लिसरीन मिला लें और फिर इसे रोजाना दो बार चेहरे को साफ करके लगाएं।