Page Loader
क्या आपको मालूम हैं बालों के आयुर्वेदिक प्रकार? अगर नहीं तो जानिये

क्या आपको मालूम हैं बालों के आयुर्वेदिक प्रकार? अगर नहीं तो जानिये

लेखन अंजली
Aug 13, 2020
02:32 pm

क्या है खबर?

आप बालों के लिए डैमेज, रफ, ड्राई या फिर घने और खूबसूरत आदि शब्दों का इस्तेमाल तो खूब करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के आयुर्वेदिक प्रकार भी होते हैं। जी हां, बालों के आयुर्वेदिक प्रकार होते हैं, हालांकि इनके बारे में ज्यादातर लोग बिल्कुल अनजान होते हैं। चलिए फिर आज हम आपको बालों के इन आयुर्वेदिक प्रकारों के बारे में बताते हैं।

आयुर्वेदिक तत्व

आयुर्वेद की शक्तियां निर्धारित करती हैं बालों के प्रकार

आयुर्वेद मुख्य रूप से तीन जीवन शक्तियों पर आधारित होता है जिन्हें वात, पित्त और कफ के नाम से जाना जाता है। ये तत्व शरीर की प्रवृत्ति की व्याख्या करके उन्हें पहचानने में मदद करते हैं और पता लगाते हैं कि शरीर में कौन-सा तत्व संतुलन से बाहर है और इसे सुधारने के लिए क्या उपचार किया जाना चाहिए। यहीं तत्व व्यक्ति के बालों की विशेषताओं को भी निर्धारित करते हैं जिससे बालों के आयुर्वेदिक प्रकारों का पता चलता है।

प्रकार

आयुर्वेदिक बालों का इस प्रकार लगाया जा सकता है पता

आयुर्वेदिक बालों के प्रकारों का पता बालों की बनावट, बालों के रंग स्कैल्प और बालों के आकार आदि से लगाया जा सकता है। इस प्रकार के बालों में सबसे आम समस्याएं हैं: 1) वात दोष- रूखे और पतले बाल, 2) पित्त दोष- फ्रिज़ी, उलझे बाल और 3) कफ दोष- मोटे बाल और ऑयली स्कैल्प। जरूरी नहीं कि किसी के बालों में एक ही तरह का दोष हो और बालों में दो या तीनों दोष एक-साथ पाए जा सकते हैं।

आवश्यकता

इस कारण जरूरी है बालों के आयुर्वेदिक प्रकारों का पता होना

आयुर्वेदिक बालों के प्रकार को जानना आपके लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि इस जानकारी के अभाव के कारण आप अपने बालों को स्वस्थ रखने के चाहें कितने भी तरीके आजमा लें, लेकिन उनका असर सही तरीके से नहीं पड़ेगा और आप बालों से जुड़ी परेशानियों का सामना करते रहेंगे। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप आयुर्वेदिक प्रकार के बारे में अच्छी तरह जान लें, तब जाकर आप इनका इलाज बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

इलाज

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप अपने आयुर्वेदिक बालों के प्रकार जानना चाहते हैं तो आप अपने फैमिली डॉक्टर या बालों के विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि ये लोग इसका पता आसानी से लगा लेते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर डॉक्टरी सलाह लेते रहें और बालों पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें कि वो आपके शारीरिक दोष के मुताबिक सही है या नहीं।