
त्वचा के लिए फायदेमंद हैं ओट्स के फेस पैक, जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
क्या है खबर?
बेदाग खूबसूरत चेहरा पाना हर किसी की चाहत होती है और इसके लिए लोग कई मेकअप उत्पादों का सहारा लेते हैं। लेकिन मेकअप उत्पादों में कैमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको ओट्स से बनने वाले कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप न सिर्फ त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि इसमें निखार भी ला सकते हैं।
#1
ओट्स और दही का फेस पैक
सामग्री: दो चम्मच ओट्स और दो चम्मच दही।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले ओट्स को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। फिर इसे दही के साथ एक कटोरी में डाल लें और अच्छे से फेंटे। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट ऐसे ही रहने दें।
अंत में गुनगुने पानी में तौलिया डालकर इसे अच्छे से निचोड़ लें और इसके इस्तेमाल से फेस पैक को चेहरे से साफ कर लें।
#2
गुलाब जल और ओट्स का फेस पैक
सामग्री: एक बड़ी चम्मच ओट्स (दरदरा पीसा हुआ) और एक चम्मच गुलाब जल।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में ओट्स और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को समान रूप से अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में त्वचा को माइल्ड फेसवॉश और गुनगुने पानी से धोएं और तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।
#3
केले, ओट्स और शहद का फेस पैक
सामग्री: एक केला, एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच शहद।
बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले ब्लैंडर में ओट्स और केले को अच्छे से ब्लेंड कर लें और फिर इन दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में निकालकर इनमें शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इसके बाद जब आपको लगे कि फेस पैक अच्छे से सूख चुका है तो अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।
#4
बादाम, ओट्स और दूध का फेस पैक
सामग्री: एक चम्मच बादाम का पाउडर, एक चम्मच ओट्स (पीसा हुआ) और एक बड़ी चम्मच दूध।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में बादाम का पाउडर और पिसे हुए ओट्स को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में दूध मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 20-30 मिनट बाद चेहरा को ताजे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।