कोरोना: दुनिया में पिछले सप्ताह आए कुल मामलों में से 50 प्रतिशत भारत में मिले- WHO
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने दुनियाभर में भारत को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। यह प्रतिदिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार पिछले सप्ताह दुनियाभर में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में करीब 50 प्रतिशत भारत में मिले हैं। इसी तरह पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण की वजह से दुनियाभर में हुई कुल मौतों में से 25 प्रतिशत मौतें अकेले भारत में हुई है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए और 3,780 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। इनमें से 2,26,128 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है।
WHO की साप्ताहिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इंडिया टुडे के अनुसार WHO द्वारा जारी की गई अपनी साप्ताहिक महामारी विज्ञान रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सप्ताह दुनियाभर में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 46 प्रतिशत भारत में सामने आए हैं। इसी तरह कुल मौतों में से 25 प्रतिशत मौतें हुई है। WHO के अनुसार भारत में महामारी की दूसरी लहर में लगातार 14वीं बार तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यह भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
भारत में लगातार बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में महामारी की दूसरी लहर से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी आ गई है। ऑक्सीजन की कमी से प्रतिदिन मरीजों की मौतें हो रही हैं। श्मशान और कब्रिस्तानों में जगह की कमी आ गई है।
केंद्र सरकार की लगातार हो रही है आलोचना
महामारी के बीच कुंभ मेला और राजनीतिक रैलियां आयोजित करने को लेकर अब केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। भारतीय लेखक अरुंधति रॉय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पद छोड़ने की मांग कर दी। उन्होंने कहा, "यह प्रधानमंत्री द्वारा पैदा किया गया संकट है, जिसका वह समाधान नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कृपया उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री होने का नैतिक अधिकार खो दिया है।"
दिल्ली में बुधवार को पहुंची दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस टे्रनें- गोयल
रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि दिल्ली में बुधवार को तरल ऑक्सीजन लेकर दो स्पेशल ट्रेनें पहुंची है। इससे बड़ी राहत मिलेगी। देशभर में अब तक 25 से अधिक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन पहुंचाई जा चुकी है। इधर, केंद्र सरकार का कहना है कि देश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है, लेकिन परिवहन की समस्या के कारण वितरण बाधित हो रहा है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र को फटकार लगा चुके हैं।
देश में उठने लगी है राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की मांग
देश में बिगड़ते हालातों के बीच अब राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। विपक्ष कई बार सरकार से यह मांग कर चुका है, लेकिन सरकार अर्थव्यवस्था को गिरने से बचाने के लिए इसे लागू करने की इच्छुक नहीं है। अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडन के चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और कोरोना पर गठित विशेषज्ञों की टास्क फोर्स भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की बात कह चुकी है।