कोरोना वायरस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की दिल्ली में सेना की तैनाती करने की तैयारी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को खासा प्रभावित किया है। यहां सबसे बड़ी परेशानी अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी है।
ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर अस्पताल हाई कोर्ट तक पहुंच चुके हैं।
इसी बीच राजधानी की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सेना की तैनाती करने की तैयारी कर ली है। इस पर गंभीरता से चर्चा जारी है।
किल्लत
दिल्ली में चल रही बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत
बता दें कि दिल्ली में अभी कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए 16,272 ऑक्सीजन और 4,866 ICU बेड्स हैं।
इसके अलावा दिल्ली सरकार 15,000 ऑक्सीजन बेड और 1,200 ICU बेड्स भी तैयार कर रही है, लेकिन तेजी से बढ़ते मामलों के कारण इनके बहुत जल्दी भरने की संभावना है।
इसी तरह दिल्ली को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा रहा है और तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
जानकारी
दिल्ली हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे अस्पताल
ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होने के बाद दिल्ली के कई अस्पताल हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गए। इस पर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिल्ली को प्रतिदिन 480 मीटि्रक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के आदेश दिए थे।
पत्र
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मांगी सेना की मदद
दिल्ली में महामारी से बिगड़ी स्थिति को देखकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी थी।
उन्होंने कहा था कि 10,000 ऑक्सीजन बेड और 1,000 ICU बेड वाले अस्पताल बनाने और उनके संचालन के लिए सेना की जरूरत है।
इसी तरह उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन की जिम्मेदारी सेना संभालेगी तो दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी मदद होगी।
याचिका
दिल्ली होई कोर्ट में दायर हुई सेना की तैनात की मांग वाली याचिका
दिल्ली में सेनी की तैनाती की मांग को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी। इस पर सोमवार को सुनवाई हुई।
इसमें याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति और वितरण की जिम्मेदारी सेना को सौंपने की जरूरत है।
इस पर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पहले ही इस संबंध में रक्षा मंत्री से पत्र लिख चुके हैं। इस पर हाई कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा था।
जवाब
दिल्ली में सेना की तैनाती पर किया जा रहा है विचार- केंद्र
सुनवाई में के्रद सरकार के वकील ने कहा कि रक्षा मंत्री राजधानी दिल्ली में सेना की तैनाती पर विचार कर रहे हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सेना की तैनाती को लेकर रक्षा मंत्री उच्च स्तरीय चर्चा कर रहे हैं और इस पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा।
इस पर हाई कोर्ट ने कहा सरकार को स्थिति से निपटने के लिए जल्द ही कदम उठाने होंगे।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से तेजी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 20,394 नए मामले सामने आए हैं और 407 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,94,946 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 16,966 मरीजों की मौत हो चुकी है और 10,85,690 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए। सक्रिय मामलों की संख्या 92,290 पर आ गई है।