दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन, नई पाबंदियां जल्द होंगी लागू- अरविंद केजरीवाल
क्या है खबर?
देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। प्रतिदिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी संक्रमण की चौथी लहर से जूझ रही है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू सहित स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है।
इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। कुछ नई पाबंदियों को जल्द लागू किया जाएगा।
संक्रमण
दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 8,521 नए मामले
दिल्ली में 15 मार्च से संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था। उस दौरान प्रतिदिन 500 मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है।
पिछले 24 घंटे में यहां 8,521 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7,06,526 पर पहुंच गई है। इनमें से 11,196 की मौत हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 26,631 पर पहुंच गई है।
घोषणा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की लॉकडाउन नहीं लगाने की घोषणा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को खुद हालात का जायजा लेने के लिए सबसे बड़े कोरोना अस्पताल LNJP पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली फिलहाल संक्रमण की चौथी लहर से जूझ रही है और सरकार उस पर नियंत्रण के प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान की स्थिति के बाद भी दिल्ली में लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा। कुछ पाबंदियां लगाई जाएगी, जिन्हें एक-दो दिन में लागू कर दिया जाएगा।
जरूरत
वर्तमान हालातों में है वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान हालातों में वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है। वर्तमान में दिल्ली में 7-10 दिन के लिए वैक्सीनेशन का स्टॉक है। यदि उन्हें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलती है और वैक्सीनेशन के लिए लागू उम्र की पाबंदी हटा दी जाती है तो वह दो-तीन महीनों में सभी लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उम्र की पाबंदी हटाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है।
बेड
अस्पतालों में बेड और वेंटीलेटर की बेहतर है स्थिति- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर की स्थिति बेहतर है। वर्तमान स्थिति को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। सरकार इस लहर के चरम को लेकर तैयारी कर सकती है और उनमें कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कि उन्होंने आज LNJP का सारा सिस्टम वापस देखा, जिस तरह से सब ने मिलकर कोरोनो को पिछली लहर में हराया था। इस बाद भी उसी स्तर की तैयारी की जा रही है।
जानकारी
दिल्ली में बनाए जा रहे हैं नए कोरोना सेंटर- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना सेंटर बनाये जा रहे हैं, कुछ शुरू भी हो चुके हैं। LNJP में मौजूद 2,000 बेडों में से 1500 को कोरोना के लिए रिजर्व कर दिया है। 500 अभी भी नॉन-कोविड में चल रहे हैं।
सख्ती
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू सहित अन्य पाबंदियां लागू
दिल्ली सरकार ने तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गत 6 अप्रैल को 30 तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइड कर्फ्यू लागू कर दिया है।
इसी तरह शुक्रवार को अगले आदेशों तक सभी स्कूलों के बंद कर दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान सभी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रखी गई है और लोगों के अनावश्यक आवागमन पर रोक लगाई है।
हालांकि, सरकार ने कर्फ्यू अवधि से आवश्यक सेवाओं को दूर रखा है।