कोरोना के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी, रिकवरी से तेज है संक्रमण की दर- केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने देश में कोरोना के सक्रिय मामलों और महामारी के कारण हो रही मौतों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को चिंताजनक बताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि कोरोना के दैनिक मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की बीच के बढ़ते अंतर से पता चलता है कि संक्रमण तेज गति से फैल रहा है और सक्रिय मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी देश में कोरोना के लगभग 17 लाख सक्रिय मामले हैं।
पिछले साल की तुलना में तेजी से फैल रहा संक्रमण
कोरोना के दैनिक मामलों में तेज उछाल देख रहे 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं और बिस्तरों की उपस्थिति की समीक्षा बैठक में हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में अभी 7.6 प्रतिशत की दर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल जून की तुलना में 1.3 गुना ज्यादा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार उन छह राज्यों में 6,303 वेंटिलेटर भेज रही है, जहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
राज्यों ने केंद्र से की ये मांग
हर्षवर्धन के साथ हुई बैठक में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हुए थे। बैठक में इन सभी राज्यों ने केंद्र से ऑक्सीजन सिलेंडर और एंटी वायरल दवा रेमडेसिवीर की आपूर्ति बढ़ाने, अतिरिक्त वेंटिलेटरों के इंतजाम और वैक्सीन की पहले से ज्यादा खुराकें भेजने की मांग की। बैठक में राज्यों ने महाराष्ट्र में मिले कोरोना के अधिक संक्रामक वेरिएंट को लेकर भी चिंता जाहिर की।
प्रधानमंत्री की बैठक में क्या हुआ?
शनिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्हें बताया गया कि सरकार एक लाख ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रही है, जिन्हें जल्द ही राज्यों को भेज दिया जाएगा। अस्पतालों में बिस्तरों की कमी पर प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को राज्यों में अस्थायी अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर बनाकर अतिरिक्त बिस्तरों की आपूर्ति का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बिस्तर उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
वैक्सीनेशन के लिए देश की पूरी क्षमता इस्तेमाल की जाए- प्रधानमंत्री
देश में एंटी वायरल दवा रेमडेसिवीर की कमी पर प्रधानमंत्री को बताया गया कि मई में 74 लाख से ज्यादा वायल्स उपलब्ध कराने के लिए उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों की अधिक संख्या वाले राज्यों में पहले से ज्यादा रेमडेसिवीर दवा भेजी जा रही है। वहीं वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से सरकारी और निजी क्षेत्र समेत देश की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।
देश में रोजाना मिल रहे रिकॉर्ड मरीज
भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज बनी हुई है और कुछ दिनों से रोजाना रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात आदि राज्यों में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और कई अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन के इंतजामों की किल्लत होने लगी है। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों ने वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसी कई पाबंदियां लागू की हैं।