
कोरोना के कारण प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज टली
क्या है खबर?
पूरे देश के साथ-साथ इस वक्त भारतीय सिनेमा जगत भी कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। ऐसे में रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी अब ब्रेक लग गया है।
सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'राधे श्याम' पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है।
इस फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, लेकिन सुनने में आ रहा है कि 'राधे श्याम' तय समय पर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
इस साल दशहरे पर रिलीज हो सकती है फिल्म
कोरोना की पहली लहर के बाद खुले सिनेमाघरों को देख कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की नई रिलीज डेट का ऐलान करना शुरू कर दिया था।
इसमें 'राधे श्याम' का नाम भी शामिल था, लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मौजूदा हालात देखते हुए अब यह फिल्म तयशुदा तारीख 30 जुलाई को रिलीज नहीं होगी।
इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है। यह फिल्म अब इस साल दशहरे के मौके पर यानी अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।
जानकारी
'राधे श्याम' में पूजा हेगड़े के साथ बनी है प्रभास की जोड़ी
'राधे श्याम' में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इस फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे।
प्रभास लंबे समय बाद किसी पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखने वाले हैं। राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बन रही यह एक बहुभाषी फिल्म है।
इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
वर्कफ्रंट
प्रभास की ये फिल्में भी हैं कतार में
प्रभास जल्द ही प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री श्रुति हासन उनकी जोड़ीदार होंगी।
वह फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रामायाण की कहानी पर आधारित इस फिल्म में वह भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं।
प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म और 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में भी कैटरीना कैफ के साथ नजर आ सकते हैं।
कोरोना का कहर
देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 3,68,147 नए मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,68,147 नए मामले सामने आए और 3,417 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है। इनमें से 2,18,959 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 47,22,401 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,284 लोगों की मौत हुई है।