कोरोना वैक्सीन: सरकार ने SII और भारत बायोटेक को जुलाई तक का अग्रिम भुगतान किया- रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों को जुलाई तक के ऑर्डर का अग्रिम भुगतान कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को 3,000 करोड़ और कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक को 1,500 करोड़ रुपये दे दिए हैं। इनसे ये कंपनियां अपनी वैक्सीन उत्पादन की क्षमता का विकास करेंगी। कुछ समय पहले इन कंपनियों ने सरकार से मदद की मांग की थी।
मासिक उत्पादन क्षमता 10 करोड़ खुराक करना चाहती है SII
NDTV ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों कंपनियों को भुगतान का फायदा जल्द ही मिलने लगेगा। पिछले महीने सरकार ने भारत बायोटेक के बेंगलुरू संयंत्र को तैयार करने के लिए 65 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी SII ने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर प्रति महीने 10 करोड़ खुराक करने के लिए सरकार से मदद मांगी थी।
कई राज्यों में पड़ रही है वैक्सीन की कमी
सरकार की तरफ से वैक्सीन निर्माता कंपनियों की मदद का फैसला ऐसे समय आया है, जब कई राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं और सरकार अगले महीने से वैक्सीनेशन का दायरा और बढ़ाने जा रही है। हाल ही में पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने कहा था कि उनके स्टॉक में दो-तीन दिन के लिए खुराकें बची हैं। महाराष्ट्र और कई दूसरी जगहों पर वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन रोकना पड़ा था।
SII ने मांगे थे 3,000 करोड़ रुपये
इसी महीने की शुरुआत में SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने कहा था कि उनकी मौजूदा उत्पादन क्षमता बेहद दबाव में है और इसे बढ़ाने के लिए उन्हें जून तक का समय और लगभग 3,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। हाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार को वैक्सीन निर्माताओं की मदद करनी चाहिए ताकि उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ सके।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 12,71,29,113 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 32,76,555 खुराकें लगाई गईं। अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
1 मई से 18 साल के सभी लोगों को लग सकेगी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी। इसके अलावा इस चरण में वैक्सीन निर्माता कंपनियां कुल उत्पादन की 50 प्रतिशत आपूति केंद्र सरकार को करेगी तथा शेष 50 प्रतिशत तक आपूर्ति पहले घोषित की गई कीमत पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में बेच सकेंगी।
इस खबर को शेयर करें