
टाटा ने टियागो का विक्ट्री येलो कलर किया बंद, अब नहीं मिलेगी इस रंग में कार
क्या है खबर?
अलग कलर की कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को ऑटो कंपनी टाटा ने बड़ा झटका दिया है।
उसने अपनी लोकप्रिय कार टाटा टियागो के विक्ट्री येलो कलर वाले वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू यानी बंद कर दिया है। ग्राहकों को टाटा टियागो अब विक्ट्री कलर में नहीं मिलेगी।
अब इसके भारतीय बाजार में केवल पांच कलर फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, एरिजोना ब्लू, पियरलेसेंट व्हाइट, और डेटोना ग्रे उपलब्ध होंगे।
कार की अन्य खूबियां जानने के लिए नीचे पढ़ें।
जानकारी
पिछले महीने बंद किया था एक और कलर
जानकारी के लिए बता दें कि कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने टियागो के किसी कलर वेरिएंट को बंद किया है।
इससे पहले पिछले महीने ही टाटा ने इसके टेक्टोनिक ब्लू कलर को बंद कर दिया था। इसकी जगह टाटा ने टियागो को एरिजोना ब्लू कलर के साथ पेश किया था।
विक्ट्री येलो कलर के बंद होने की खबरें फरवरी से आ रही थी। इसके बाद ही कंपनी ने इसके XTA वेरिएंट को लॉन्च किया गया था।
CNG किट मॉडल
कंपनी ला रही फैक्ट्री फिटेड CNG किट मॉडल
पेट्रोल इंजन के अलावा कपंनी वित्त वर्ष 2021-2022 में टियागो का फैक्ट्री फिटेड CNG किट मॉडल्स लॉन्च करेगी। टियागो के अलावा कंपनी टिगोर का भी CNG मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।
अभी कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण ग्राहक फैक्ट्री फिटेड CNG किट वाली कारें खरीदने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
इसको देखते हुए टाटा इन दोनों कारों के CNG मॉडल्स लाने वाली है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
वैसे तो भारतीय ग्राहकों के बीच कारों के लिए सफेद कलर को ज्यादा पसंद किया जाता है।
हालांकि, हटकर कलर में कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक टाटा टियागो के फैक्ट्री येलो कलर को खरीदते थे।
कलर के अलावा इसके इंजन पर नजर डालें तो इसमें 86bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
यह पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है कार
दमदार इंजन के साथ-साथ इसमें कई शानदार फीचर्स हैं।
कार में 15 इंच के एलॉय व्हील, वाइपर के साथ रियर डिफोगर, ऐपल्ल और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट कपने वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर का साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑल फोर पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए जुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम लगा है।
जानकारी
क्या है कार की कीमत?
टाट टियागो किफायती दाम में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 6.84 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।