
तहव्वुर राणा ने पूछताछ में ISI और साजिद मीर से संबंधों के बारे में क्या-क्या बताया?
क्या है खबर?
अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद मुंबई आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा से बीते दिन पहली बार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ की।
NDTV ने NIA सूत्रों के हवाले से कहा कि पहले दिन राणा ने पूछताछ में खास सहयोग नहीं किया और सीमित जानकारी ही दे पाया।
राणा ने पाकिस्तान में अपनी जिंदगी, इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI), लश्कर-ए-तैयबा और दूसरे समूहों से संबंध के बारे में बताया है।
रिपोर्ट
हेडली ने राणा की दुबई के शख्स से कराई थी मुलाकात
NDTV के मुताबिक, मुंबई आतंकी हमले से पहले दुबई के एक शख्स ने राणा से मुलाकात की थी। NIA सूत्रों ने बताया कि इस शख्स को हमले के बारे में पता था।
हमलों के अन्य आरोपी डेविड हेडली ने कथित तौर पर राणा की दुबई में एक सह-साजिशकर्ता से मुलाकात कराई थी।
NIA ने पुष्टि की है कि वह इस व्यक्ति की पहचान और भूमिका की जांच कर रही है।
परिचय
राणा ने अपने बारे में क्या-क्या बताया?
NIA को पता चला कि राणा पाकिस्तान के गांव चिचावतनी का रहने वाला है। उसके 2 भाई हैं, जिनमें से एक पाकिस्तानी सेना में मनोचिकित्सक और दूसरा पत्रकार है।
राणा ने कैडेट कॉलेज हसनअब्दाल में पढ़ाई की, जहां वह पहली बार डेविड कोलमैन हेडली के संपर्क में आया था।
1997 में राणा अपनी पत्नी के साथ कनाडा चला गया था। वहां उसने एक इमिग्रेशन कंसल्टेंसी शुरू की, जिसकी आड़ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था।
वर्दी
सैन्य वर्दी पहनकर आतंकी शिविरों में जाता था राणा
राणा ने पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में भी काम किया था। ये नौकरी छोड़ने के बाद भी वो अक्सर पाकिस्तान की ISI, हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (हूजी) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों से मिलता रहता था।
रिपोर्ट के मुताबिक, वह नियमित रूप से वर्दी पहनकर इन आतंकी संगठनों से जुड़े शिविरों में भी जाता था। इस दौरान उसके साथ कई बार ISI और पाकिस्तानी सैना के अधिकारी भी होते थे।
साजिद मीर
आतंकी साजिद मीर के भी संपर्क में था राणा
अधिकारियों का कहना है कि राणा वैश्विक आतंकवादी और भारत के सबसे वांछित लोगों में से एक साजिद मीर के नियमित संपर्क में था।
कथित तौर पर मीर ने मुंबई आतंकी हमलों के दौरान प्रमुख भूमिका निभाई थी और उस पर मुंबई के चबाड हाउस की घेराबंदी करने का निर्देश देने का आरोप है, जहां 6 बंधकों की हत्या कर दी गई थी।
अमेरिका ने मीर की जानकारी देने वाले को 43 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
ISI
राणा ने ISI से संबंधों के बारे में क्या कुछ कहा?
NDTV के अनुसार, राणा ने संदिग्ध ISI एजेंट मेजर इकबाल से भी मुलाकात की थी।
इकबाल को अमेरिका ने अपने मुकदमे में ISI अधिकारी बताया है। उस पर आरोप है कि वो हेडली द्वारा संचालित मिशनों को आर्थिक मदद देता था।
हेडली ने भी अमेरिकी एजेंसियों को बताया था कि इकबाल ही उसका हैंडलर था। हेडली ने 'चौधरी खान' नामक शख्स से 20 से ज्यादा बार ईमेल पर बात करना स्वीकार किया था, जो इकबाल ही था।