दुबई: भारतीय कारोबारी ने आसमान में उड़ते विमान में की बेटी की शादी, देखें वीडियो
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में दुनियाभर से अनोखे तरीके से होने वाली शादियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही शादी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका आयोजन आसमान में उड़ते विमान में हुआ है। इस बेहद अनोखी शादी की मेजबानी दुबई में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी दिलीप पोपले ने की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
3 घंटे तक आसमान में चला शादी का जश्न
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप ने 24 नवंबर को दुबई में एक निजी जेटेक्स बोइंग 747 में नाच-गाने के साथ अपनी बेटी की शादी समारोह की मेजबानी की। शादी समारोह के दौरान इस विमान ने दुबई से ओमान तक 3 घंटे की यात्रा की। इस समारोह में विमान में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारें, दोस्त और परिवार समेत 300 मेहमान शामिल थे। अब इस शादी से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।
दूल्हा-दुल्हन ने क्या कहा?
दिलीप की बेटी विधि पोपले की शादी हृदेश सैनानी के साथ हुई है। मीडिया से बात करते हुए सैनानी ने कहा, "मैं विमान में अपनी हाई-स्कूल प्रेमिका विधि से शादी करके बहुत खुश हूं। इसके लिए मैं हमारे माता-पिता और जेटेक्स का धन्यवाद करता हूं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।" विधि ने इस मामले में कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि उनके माता-पिता ने उनकी शादी के लिए ऐसा कुछ सोचा था। वे बेहद खुश हैं।
दिलीप ने क्या कहा?
इस शादी को लेकर दिलीप ने कहा कि उनकी बेटी विधि पोपले की शादी एक खुशी का अवसर है, जिसे वह और उनका परिवार संजोते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा से अपनी बेटी के लिए ऐसा करने का सपना देखा है और इसके लिए दुबई से बेहतर कोई जगह नहीं है।" हालांकि, दिलीप के परिवार में आसमान में हुई यह पहली शादी नहीं है। संयोग से 1994 में दिलीप की शादी भी एयर इंडिया के विमान में हुई थी।
ऊंची चट्टान से छलांग लगाकर मनाया शादी का जश्न
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ी अनोखे और खतरनाक तरीके से शादी का जश्न मनाते हुए नजर आए थे। उस वायरल वीडियो में प्रिसिला एंट और फिलिपो लेक्वेर्स की जोड़ी ने पहले ऊंची चट्टान के किनारे पर कुछ मेहमानों की मौजूदगी में शादी की। इसके बाद दंपति ने शादी में आए मेहमानों के साथ मिलकर स्काईडाइविंग करते हुए शादी का जश्न मनाया था।