बेंगलुरु जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में NIA का 7 राज्यों में छापा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की जेल में बंद कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को आतंकवाद रोधी टीम ने 7 राज्यों में करीब 17 जगह छापेमारी की। टीम कर्नाटक और तमिलनाडु के अलावा केरल भी पहुंची है। छापेमारी की यह कार्रवाई आतंकी साजिश में शामिल संदिग्धों से जुड़ी है। NIA ने पिछले साल अक्टूबर में यह मामला अपने हाथ में लिया था।
क्या है मामला?
बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने 18 जुलाई, 2023 को परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दोषी टी नासिर द्वारा कट्टरपंथी बनाए जाने के संदेह में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग एक घर में थे। इनके पास से हथियार, गोले-बारूद, हथगोले और वॉकी-टॉकी जब्त किया गया था। अक्टूबर में जांच शुरू करने के बाद NIA को पता चला कि नासिर 2017 में जेल में अन्य आरोपियों के संपर्क में आया था।
अब तक 8 लोगों के खिलाफ दायर हो चुका है आरोपपत्र
जागरण वेबसाइट के मुताबिक, 12 जनवरी को NIA ने कट्टरपंथ बनाने की साजिश रचने वाले आरोपी नासिर और 2 भगोड़ों समेत 8 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। नासिर केरल के कन्नूर जिले का है। वह 2013 से बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। 2 आरोपी जुनैद और सलमान विदेश भाग चुके हैं, जबकि अन्य आरोपियों में सुहैल खान, मोहम्मद उमर, जाहिद तबरेज, सैयद मुदस्सिर पाशा और मोहम्मद फैसल रब्बानी शामिल हैं।