
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान का आया पहला बयान, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
मुंबई 26/11 आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित हो चुका है, जो कुछ ही घंटों में गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
राणा के प्रत्यर्पण पर पहली बार पाकिस्तान ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने भारत पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के आरोपी से खुद को अलग कर लिया है।
पाकिस्तान का कहना है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान का नागरिक नहीं है।
बयान
पाकिस्तान ने तहव्वुर को बताया कनाडा का नागरिक
इंडिया टीवी के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने बताया कि तहव्वुर राणा ने पिछले 2 दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, उसकी कनाडाई राष्ट्रीयता बहुत स्पष्ट है।
बता दें कि मुंबई हमले मामले से पाकिस्तान खुद को उससे दूर रख रहा है, क्योंकि राणा के पाकिस्तानी सेना और ISI से संबंध एक खुला रहस्य है।
इस्लामाबाद को डर है कि राणा मुंबई में हमलों की साजिश में पाकिस्तान की भूमिका का खुलासा कर सकता है।
प्रत्यर्पण
पाकिस्तान में पैदा हुआ था राणा
राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उसने मेडिकल की पढ़ाई की है और पाकिस्तान सेना में 10 साल डॉक्टर रह चुका है। 1997 में वह कनाडा चला गया, जिसके 3 साल बाद उसने अमेरिका के शिकागो में इमीग्रेशन का काम शुरू किया।
उसके पास कनाडाई नागरिकता है, लेकिन वह शिकागो में रहता है।
राणा पर आरोप है कि उसने 2006 से लेकर नवंबर, 2008 तक पाकिस्तान में मुंबई हमलों के मास्टरमांइड डेविड हेडली के साथ मिलकर पूरी साजिश रची।