
बेंगलुरु: रामेश्वरम कैफे में धमाका करने वाले संदिग्ध का पोस्टर जारी, 10 लाख रुपये इनाम घोषित
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कुछ दिन पहले रामेश्वरम कैफे में धमाका करने वाले संदिग्ध व्यक्ति का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पोस्टर जारी किया है।
NIA के पोस्टर में संदिग्ध पैंट, कमीज और टोपी पहने दिख रहा है। उसके कंधे पर बैग है।
जांच एजेंसी ने पोस्टर जारी कर कहा कि हमलावर की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इसके साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जांच
विस्फोट में घायल हुए थे 9 लोग
कुछ दिन पहले बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित मशहूर रामेश्वर कैफे में दोपहर के समय विस्फोट हुआ था, जिसकी चपेट में आने से 9 लोग घायल हुए थे।
धमाके में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के उपयोग की आशंका जताई गई है। NIA मामले की जांच कर रही है। उसने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
इसके बाद सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को आगामी शनिवार को कई जगह बम विस्फोट की धमकी मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
NIA ने जारी की सूचना
बेंगलुरु के #RameshwaramCafe ब्लास्ट मामले में #NIA ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 6, 2024
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। pic.twitter.com/toR1zZPdop