डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को कहा धन्यवाद, बोले- आतंकवादी को गिरफ्तार करने में मदद की
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले अमेरिकी कांग्रेस संबोधन में पाकिस्तान को काबुल हमले के सरगना को पकड़वाने के लिए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने सदन में कहा कि अमेरिकी सेना ने 2021 के एबी गेट हमले के मास्टरमाइंड मुहम्मद शरीफुल्लाह को पकड़ लिया है, जिसमें अफगानिस्तान वापसी के दौरान 13 अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए थे।
उन्होंने कहा, "मैं राक्षस को गिरफ्तार करने में मदद करने के लिए खासतौर से पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
धन्यवाद
ट्रंप ने आगे क्या कहा?
ट्रंप ने आगे कहा कि आतंकवादी को अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर पकड़ा गया है। अब उसे अमेरिकी न्याय की कार्रवाई का सामना करने के लिए यहां लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "मैंने कई पीड़ितों के माता-पिता और प्रियजनों से बात की है। वे सभी आज रात हमारे दिल में हैं। मैंने अभी उनसे फ़ोन पर बात की है। हमने एक बड़ी कॉल की, सभी लाइन पर थे, और उन्होंने खुशी से रोने के अलावा कुछ नहीं किया।"
हमला
क्या है 2021 का एबी गेट हमला?
वर्ष 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के दौरान एबी गेट पर तेज बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और करीब 170 अफगान नागरिक मारे गए थे।
इस दौरान आत्मघाती हमलावर ने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवेश द्वारों में से एक, एबी गेट पर विस्फोटकों में विस्फोट किया था।
इस्लामिक स्टेट (IS) समूह के खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। शरीफुल्लाह हमले का मास्टरमाइंड था।