देश के कई इलाकों में अगले 5 दिनों में होगी बारिश, इन राज्यों में येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में अगले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। इस अवधि में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है। IMD ने उत्तर-भारत के 5 राज्यों- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में जारी बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
पिछले कुछ दिनों से जारी है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते अगले कुछ दिनों तक मौसम की सुहाना रहने की उम्मीद है। हालांकि, 14 मई के बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में गर्मी की लहर की स्थिति हो सकती है।
उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके 2 दिन बाद बारिश में कमी देखी जाएगी, जिसके बाद 6 मई के बाद के बाद दोबारा बारिश शुरू होगी। विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बारिश और बर्फ गिरने का भी अनुमान जताया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई स्थानों पर आज और कल ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मध्य और पूर्वी भारत में भी होगी बारिश
मध्य भारत में अगले 24 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने और उसके बाद कम होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। बता दें कि पूर्वी भारत में भी अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।
कर्नाटक, केरल समेत अन्य राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
IMD ने आगे बताया कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले 2 दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, दो दिनों के बाद बारिश में कमी होने की संभावना है। गौरतलब है कि आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों और दक्षिण कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की संभावना
पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के छिटपुट स्थानों में आज से 5 मई तक भारी वर्षा होने की संभावना है।
IMD ने पहले जताया था भीषण गर्मी का अनुमान
IMD ने पिछले महीने पहले देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया था। विभाग ने कहा था कि उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना जताई गई थी।