उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात 2 भाईयों पर महिला से रेप का आरोप, जबरन कराया गर्भपात
उत्तर प्रदेश में एक महिला ने 2 भाईयों पर रेप का आरोप लगाया है। दोनों भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। मुख्य आरोपी इमरान मिर्जा पीलीभीत में और बड़ा भाई फुरकान शामली में हैं। महिला (26) का आरोप है कि भाईयों ने उसका रेप किया और 2 बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया। गर्भपात का विरोध करने पर उसे पीटा गया। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक के जरिए हुई मुलाकात
पीड़ित महिला ने बताया कि वह 2021 में इमरान मिर्जा के संपर्क में फेसबुक के जरिए आई थी। महिला का आरोप है कि इमरान ने शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटलों में उसका रेप किया। आरोप है कि इमरान ने महिला को शामली में एक किराए का फ्लैट दिलवाया, जहां उसके बड़े भाई फुरकान ने भी उसका रेप किया। महिला का कहना है कि वह 2 साल तक चुप रही और अब कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
इस खबर को शेयर करें