
उत्तर भारत में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, अगले 5 दिन पड़ेगी कंपकंपाने वाली सर्दी
क्या है खबर?
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का कहर जारी है। तापमान में गिरावट और धुंध के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बीती रात घने कोहरे के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली 12 उड़ानें देरी से पहुंचीं। मंगलवार सुबह भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध है और दृश्यता कुछ ही मीटर की रह गई है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन शीतलहर चलने की चेतवानी जारी की है।
अलर्ट
उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में शीतलहर चलेगी और घना कोहरा छाया रहेगा। अगले 24 घंटों में इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम विभाग ने बिहार में चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है।
अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में ठंड को लेकर अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में बुधवार तक ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, श्रावस्ती, बदायूं और झांसी आदि शामिल हैं।
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री तक गिर सकता है।
जानकारी
हरियाणा-पंजाब में भी कोहरे से जनजीवन प्रभावित
हरियाणा और पंजाब में भी घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। पंजाब के मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, बठिंडा और हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद और सिरसा समेत कई जिलों में कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम रह गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में इस पूरे सप्ताह शीतलहर जारी रहेगी। ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 8 जनवरी तक बढ़ा दी है।
मौसम
इस वजह से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि हल्की हवाओं और अधिक नमी के चलते उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।
विभाग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है