दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली की सर्दी अब अपना असर दिखा रही है। बुधवार को यहां मौसम की सबसे सर्द सुबह महसूस की गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, घने कोहरे से दृश्यता भी कम आंकी गई। यह केवल 200 मीटर रहा। इससे वाहनों को सड़क पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे की मोटी परत कुछ दिन बने रहने के आसार हैं।
कोहरे की वजह से 19 ट्रेनें हुईं लेट
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे की वजह से करीब 19 ट्रेनें डेढ़ घंटे से लेकर साढ़े 4 घंटे लेट हुईं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सफदरजंग केंद्र में सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे की दृश्यता 200 मीटर रही। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में गुरुवार से शीतलहर का असर दिखाई पड़ेगा और पारा 4 डिग्री से नीचे जाएगा। इससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।