NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / नैनीताल और उत्तरकाशी में भी बना हुआ है जमीन धंसने का खतरा- विशेषज्ञ
    देश

    नैनीताल और उत्तरकाशी में भी बना हुआ है जमीन धंसने का खतरा- विशेषज्ञ

    नैनीताल और उत्तरकाशी में भी बना हुआ है जमीन धंसने का खतरा- विशेषज्ञ
    लेखन भारत शर्मा
    Jan 08, 2023, 09:10 pm 1 मिनट में पढ़ें
    नैनीताल और उत्तरकाशी में भी बना हुआ है जमीन धंसने का खतरा- विशेषज्ञ
    विशेषज्ञों के अनुसार नैनीताल और उत्तरकाशी में भी है जमीन धंसने का खतरा

    उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में जमीन धंसने से मकानों में आई दरार को लेकर सरकार ने 600 परिवारों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इस बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जोशीमठ के साथ हिमालय की तलहटी में बसे कई अन्य शहर और कस्बों में भी जमीन धंसने का खतरा बना हुआ है। विशेषज्ञों की इस चेतावनी ने अब सरकार की चिंता को और बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं विशेषज्ञों ने और क्या कहा है।

    विशेषज्ञों ने क्या दी है चेतावनी?

    कुमाऊं यूनिवर्सिटी में भूविज्ञान के प्रोफेसर डॉ बहादुर सिंह कोटलिया ने कहा, "जमीन धंसने की घटना अकेले जोशीमठ में ही नहीं है, नैनीताल और उत्तरकाशी भी इसकी चपेट में हैं।" उन्होंने कहा, "नैनीताल भी अनियंत्रित और अनियोजित निर्माण की अधिकता के साथ पर्यटकों का भारी दबाव झेल रहा है। यह शहर कुमाऊं लघु हिमालय में स्थित है और 2016 की रिपोर्ट बताती है कि शहर का आधा हिस्सा भूस्खलन से उत्पन्न मलबे पर बसा हुआ है।"

    नैनीताल और उत्तरकाशी में भी आ सकती है जोशीमठ जैसी स्थिति- कोटलिया

    कोटलिया ने कहा, "वर्तमान में जो स्थिति हम जोशीमठ में देख रहे हैं, वह बहुत जल्द नैनीताल, उत्तरकाशी और चंपावत में भी देखने को मिल सकती है। ये क्षेत्र भूकंपीय गतिविधि, भारी आबादी और निर्माण गतिविधियों के बीच स्थिति होने के चलते अतिसंवेदनशील हैं। यह स्थिति इन शहरों की नींव को बहुत कमजोर बना रही है।" उन्होंने कहा, "इन क्षेत्रों की चट्टाने चूना-पत्थर से बनी हैं और उन पर जमा मिट्टी भी उथली हुई है।"

    क्या है जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला?

    चमोली में लगभग 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोशीमठ में जमीन धंस रही है और इसके कारण करीब 600 घरों में भी दरारें आ गई हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां प्रभावित 600 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों का जीवन और सुरक्षा उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। शनिवार को धामी ने जमीन में धंसते जोशीमठ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी।

    क्या है जमीन धंसने का प्रमुख कारण?

    कोटलिया के अनुसार, जोशीमठ में जमीन धंसने का प्रमुख कारण उसका भूस्खलन के मलबे पर होना, उसका भूकंप के अत्यधिक जोखिम वाले जोन पांच में आना और पानी के लगातार बहाव से चट्टानों को कमजोर होना आदि है। इसी तरह अनियोजित निर्माण, जनसंख्या का दबाव, पर्यटकों की भीड़, पानी के बहाव में बाधा और जल विद्युत परियोजनाएं जैसे मानवजनित कारक भी इसके जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल और उत्तरकाशी में भी ऐसे ही हाल हैं।

    MCT-2 का दोबारा सक्रिय होना भी है कारण- कोटलिया

    कोटलिया ने कहा कि जोशीमठ में अचानक बिगड़ी स्थिति के लिए मेन सेंट्रल थ्रस्ट (MCT-2) का दोबारा सक्रिय होना जिम्मेदार है। यह एक भूवैज्ञानिक दोष है। इसमें भारतीय प्लेट हिमालय के साथ-साथ यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसकती है। कोई भी भूवैज्ञानिक यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि यह स्थिति कब तक रहेगी। उन्होंने कहा विशेषज्ञ पिछले दो दशकों से सरकार को चेतावनी दे रहे थे, लेकिन किसी ने उस पर गौर नहीं किया। वर्तमान स्थिति उसी का परिणाम है।

    वर्तमान स्थिति से बचने का क्या है उपाय?

    कोटलिया ने कहा कि कोई भी इंसान MCT-2 के दोबारा सक्रिय होने की घटना को नहीं रोक सकता है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और किसी भी क्षेत्र के कमजोर क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाती रहेगी। ऐसे में केवल कुछ ही विकल्पों के साथ इस स्थिति से बचा जा सकता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विकल्प बहुत उच्च तकनीक इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर इस तरह की घटनाओं से बचने का प्रयास किया जाए और मानवीय हस्तक्षेप का कम किया जाए।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    ताज़ा खबरें
    उत्तराखंड
    उत्तरकाशी
    पुष्कर सिंह धामी

    ताज़ा खबरें

    माइक्रोसॉफ्ट खुद का मोबाइल गेम स्टोर लॉन्च करने की बना रही योजना माइक्रोसॉफ्ट
    राजकुमार राव 'भीड़' के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे, देखिए सूची राजकुमार राव
    खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल के समर्थन में सैन फ्रांसिस्‍को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में की तोड़फोड़ अमेरिका
    लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के DRM का DGP को पत्र, लिखा- पुलिसवाले ट्रेनों में करते हैं मारपीट भारतीय रेलवे

    उत्तराखंड

    उत्तराखंड: काशीपुर के रेलवे क्रासिंग पर दिखा लोगों का ट्रैफिक सेंस, DGP ने की तारीफ ट्रैफिक नियम
    उत्तराखंड: अलग-अलग स्थानों पर 2 कारें खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना
    उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पर फिर मंडरा रहा आपदा का खतरा, ISRO ने जारी की रिपोर्ट    ISRO
    उत्तर प्रदेश: वाराणसी में एक दीवार पर बने मंदिर-मस्जिद, दे रहे प्यार और एकता का संदेश वाराणसी

    उत्तरकाशी

    उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित को रात भर जलती लकड़ी से पीटा उत्तराखंड
    जोशीमठ ही नहीं, उत्तराखंड के इन इलाकों पर भी है जमीन धंसने का खतरा उत्तराखंड
    जोशीमठ में भू-धंसाव: यह क्या होता है और अभी क्यों हो रहा है? उत्तराखंड
    उत्तराखंड: हिमस्खलन में फंसे 29 पर्वतारोहियों में से 10 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी उत्तराखंड

    पुष्कर सिंह धामी

    जोशीमठ में भू-धंसाव के पीछे NTPC परियोजना की भूमिका की जांच करेगी उत्तराखंड सरकार जोशीमठ
    जोशीमठ: जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों के लिए क्या-क्या कर रही है सरकार? उत्तराखंड
    जोशीमठ: रोक के बावजूद अंधेरे में भारी मशीनों से काटे जा रहे पहाड़- रिपोर्ट जोशीमठ
    उत्तराखंड: जोशीमठ आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित, 60 से ज्यादा परिवारों को किया गया रेस्क्यू उत्तराखंड

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023