राजस्थानः फतेहपुर में पारा -1 डिग्री पहुंचा, ऑरेंज अलर्ट जारी
क्या है खबर?
राजस्थान में ठंड से लोगों का बुरा हाल है। यहां चुरू और फतेहपुर में जोरदार सर्दी पड़ रही है, जिसे देखते हुए कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चुरू में यह 0.9 डिग्री सेल्सियस है।
इसके अलावा संगरिया में 2.4, पिलानी में 2.6, सीकर में 3.0, गंगानगर में 3.7 और चित्तौड़गढ़ में 4.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम
चुरू, झुनझुनू और सीकर समेत कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में भीषण ठंड से शीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान के गिरने पर संभावित शीतलहर को देखते हुए चुरू, झुनझूनू और सीकर समेत राज्य के कई इलाकों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस है।
वहीं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में भी चार से पांच दिन भयंकर शीतलहर देखने को मिल सकती है।