
अरविंद केजरीवाल से मनीष सिसोदिया तक, शराब नीति मामले में कौन-कौन से बड़े नेता गिरफ्तार हुए?
क्या है खबर?
शराब नीति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
केजरीवाल के घर पर छापे और लगभग 2.5 पूछताछ के बाद ED ने यह कार्रवाई की।
हालांकि, केजरीवाल पहले बड़े नेता नहीं हैं, जिन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है और अन्य कई नेता भी इस मामले में जेल में बंद हैं।
आइए इन नेताओं और उन पर लगे आरोपों के बारे में जानते हैं।
मामला
सबसे पहले जानें क्या है शराब नीति मामला
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे।
ED का आरोप है कि शराब कंपनियों और 'दक्षिण समूह' को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने नीति में बदलाव किए और इसके बदले कंपनियों और 'दक्षिण समूह' ने AAP को रिश्वत दी।
ED का दावा है कि दक्षिण समूह ने AAP को 100 करोड़ रुपये रिश्वत दी।
#1
मनीष सिसोदिया
AAP के मनीष सिसोदिया पहले ऐसे बड़े नेता थे, जिन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया।
सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था और बाद में ED ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया।
सिसादिया शराब नीति बनाने के समय दिल्ली के आबकारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री थे और उन्हीं के नेतृत्व में यह नीति बनाई गई। ED का कहना है कि वे इस कथित घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं।
#2
संजय सिंह
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दूसरे बड़े नेता रहे, जिन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्हें पिछले साल 4 अक्टूबर को ED ने उनके घर से गिरफ्तार किया था।
ED का आरोप है कि सिंह ने मामले के मुख्य आरोपी दिनेश अरोड़ा से मुलाकात की थी और उनके जरिए ही अरोड़ा सिसोदिया और केजरीवाल से मिले थे।
आरोप है कि सिंह ने अरोड़ा के जरिए रेस्तरां मालिकों से AAP के लिए 82 लाख रुपये इकट्ठा किए थे।
#3
के कविता
भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधायक और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने वाली तीसरी नेता रहीं।
ED ने उन्हें इसी 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था।
ED ने कविता को 'दक्षिण समूह' का हिस्सा बताया है, जिस पर रिश्वत देकर नीति बदलवाने का आरोप है।
ED चार्जशीट के अनुसार, कविता ने AAP को रिश्वत देकर शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
#4
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने वाले चौथे और अब तक के सबसे बड़े नेता हैं।
ED का आरोप है कि कविता ने उसके सामने दिए गए बयान में कहा है कि उन्होंने शराब नीति के जरिए फायदे के लिए केजरीवाल और सिसोदिया जैसे AAP नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिए।
ED का यह भी कहना है कि केजरीवाल ने आरोपी समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल में मुख्य आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था।
सवाल
मामले में ED की कार्रवाई पर क्यों उठ रहे सवाल?
मामले में ED की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
ED ने मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई की है, लेकिन वो मनी ट्रेल यानि पैसे कैसे आरोपी नेताओं तक पहुंचे, ये साबित नहीं कर पाई है। PMLA में मनी ट्रेल अनिवार्य होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि यह मुकदमा 2 मिनट भी कोर्ट में नहीं टिकेगा।
बिना मुकदमा शुरू किए नेताओं को जेल में रखने पर भी सवाल उठे हैं।