Page Loader
दिल्ली: जेल में बंद मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला आतिशी को आवंटित
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला आतिशी को आवंटित किया गया (तस्वीर: ट्विटर/@atishiaap)

दिल्ली: जेल में बंद मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला आतिशी को आवंटित

लेखन गजेंद्र
Mar 17, 2023
05:21 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आबकारी नीति मामले में जेल जाने के 15 दिन बाद उनका सरकारी बंगला आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक और नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया गया है। सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी को इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, आतिशी को पत्र जारी होने के 8 दिन के भीतर अपनी स्वीकृति देने के लिए कहा गया है।

सुविधा

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास रह चुका है यह बंगला

सिसोदिया मथुरा रोड पर स्थित MB-17 बंगले में रह रहे थे। यह बंगला कभी कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आवंटित था। सिसोदिया को 21 मार्च तक बंगले को खाली करने के लिए कहा गया। बता दें कि AAP नेता सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं। बंगले से सिसोदिया की नेम प्लेट हटाए जाने पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा कि केजरीवाल के आदेश पर यह किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्वीट