शराब नीति मामला: ED को AAP सांसद संजय सिंह की 5 दिन की हिरासत मिली
दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 5 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा गया है। ED ने आज गुरुवार को सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उनको 10 अक्टूबर तक हिरासत में भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ED ने सिंह की 10 दिन की हिरासत मांगी थी।
कोर्ट में संजय सिंह बोले- बेबुनियाद जांच, आरोप सच हों तो कड़ी सजा दें
आजतक के मुताबिक, कोर्ट में AAP के सांसद संजय सिंह ने कहा, "काफी झूठ बोला गया है। मेरा नाम अचानक याद आया, अचानक क्या हुआ कि सबने मेरा नाम लिया।" सिंह ने कोर्ट से हाथ जोड़कर कहा कि अगर आरोपों में जरा भी सच्चाई हो तो कड़ी सजा दी जाए, लेकिन ऐसी बेबुनियाद जांच करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनको एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया और उनके लिए अलग कानून क्यों हैं।
सिंह को बुधवार को किया गया था गिरफ्तार
शराब नीति से संबंधित मामले में ED ने बुधवार को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था और करीब 10 घंटे उनके घर की तलाशी ली थी। आरोप है कि सिंह ने दिनेश अरोड़ा के जरिए दिल्ली के रेस्तरां व्यापारियों से आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा किया था। इस संबंध में कुल 82 लाख रुपये का चंदा AAP को मिला था। मई में ED ने सिंह के करीबी सहयोगी अजित त्यागी और सर्वेश मिश्रा पर भी छापा मारा था।