
AAP सांसद संजय सिंह के 2 करीबियों को ED का समन, पूछताछ के दौरान होगा आमना-सामना
क्या है खबर?
दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के 2 करीबियों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है।
ED ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को समन भेजकर शुक्रवार सुबह 11ः00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। सिंह की हिरासत मांगते समय ED ने मिश्रा का जिक्र किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों से संजय के सामने पूछताछ की जाएगी।
समन
दोनों के यहां पड़ चुका है छापा
इसी साल मई में ED ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के ठिकानों पर छापा मारा था और उनके यहां से मोबाइल और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे।
जांच एजेंसी उनका लिंक शराब घोटाले से जोड़ रही है। बताया जा रहा है कि मिश्रा को सिंह के कहने पर एक करोड़ रुपये मिले थे।
त्यागी सिंह के निजी सहायक हैं और मिश्रा AAP प्रवक्ता हैं। मामले में अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
घोटाला
संजय सिंह को बुधवार को किया गया था गिरफ्तार
शराब नीति से संबंधित मामले में ED ने बुधवार को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। उनको 5 दिन की हिरासत में भेजा गया है।
संजय मामले में गिरफ्तार होने वाले AAP के दूसरे बड़े नेता हैं। मनीष सिसोदिया पहले से जेल में बंद हैं।
आरोप है कि सिंह ने दिनेश अरोड़ा के जरिए दिल्ली के रेस्तरां व्यापारियों से चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा किया था और इससे कुल 82 लाख रुपये का चंदा AAP को मिला था।