मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने ली पहली जान, महिला की हुई मौत
केंद्र सरकार द्वारा 'चिंताजनक' घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने मध्य प्रदेश में एक जान ले ली है। यहां के उज्जैन में कोरोना से संक्रमित एक महिला की पिछले महीने मौत हुई थी। मृतका के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में उसके डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महिला को वैक्सीन नहीं लगी थी। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
22 मई को हुई महिला की मौत
इंडिया टुडे के अनुसार, उज्जैन के कोविड नोडल अधिकारी डॉ रौनक ने बताया कि जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि महिला और उसके पति में पिछले महीने कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला को वैक्सीन नहीं लगी थी और उसकी 22 मई को मौत हो गई। वहीं उसके पति को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी हुई थीं और वो संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
स्थिति पर नजर, सभी अस्पताल अलर्ट पर- मंत्री
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो गई है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। फिर भी सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।"
पांच में से चार संक्रमित हुए ठीक
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल पांच मामले सामने आए थे। इनमें से तीन संक्रमित भोपाल और महिला समेत दो उज्जैन के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन चारों को वैक्सीन लगी हुई थी। सारंग ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी हुई थी, वे ठीक हो गए। इसलिए सरकार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है।
क्या है डेल्टा प्लस वेरिएंट?
सबसे पहले भारत में मिले कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) में अब एक और म्यूटेशन हुआ है। इस म्यूटेशन के साथ इसे 'डेल्टा प्लस' या 'AY.1' वेरिएंट के नाम से जाना जा रहा है। डेल्टा वेरिएंट की स्पाइक प्रोटीन में K417N म्यूटेशन होने के बाद यह डेल्टा प्लस वेरिएंट बना है। यह वेरिएंट अभी तक भारत समेत 10 देशों में पाया जा चुका है। यह एंटीबॉडी कॉकटेल से मिली सुरक्षा को चकमा देने में भी कामयाब हो रहा है।
केंद्र ने राज्यों को दी चेतावनी
भारत में अभी तक महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने इस वेरिएंट को 'चिंताजनक' बताते हुए तीनों राज्यों को चेतावनी जारी की है। केंद्र ने इन राज्यों को कंटेनमेंट, भीड़ रोकने, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने को कहा है। केंद्र ने कहा कि ये पहले जैसे ही कदम है, लेकिन अब इन्हें अधिक केंद्रित और प्रभावी बनाना होगा ताकि इस वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके।
तीसरी लहर का कारण बन सकता है यह वेरिएंट
बता दें कि कई विशेषज्ञ डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जता चुके हैं और महाराष्ट्र में तो इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए लोगों का यात्रा इतिहास और वैक्सीनेशन स्टेटस चेक कर रही है। सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इस वेरिएंट के बारे में अभी बहुत कम पता है और ये 10 देशों में पाया जा चुका है।