Page Loader
आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द लेंगे संन्यास (तस्वीर: एक्स/@ICC)

आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Jul 17, 2025
12:01 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का ऐलान लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए अपने टीम का चयन किया है, जिसमें रसेल को भी चुना गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट 

सबीना पार्क में अपना आखिरी मैच खेलेंगे रसेल 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैच जमैका के सबीना पार्क में खेलने हैं। 23 जुलाई को होने वाला सीरीज का दूसरा मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला साबित होगा। बता दें कि सबीना पार्क रसेल का घरेलू मैदान है और वह अपने इस मैदान पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

करियर 

ऐसा रहा है रसेल का अंतरराष्ट्रीय करियर 

रसेल ने वेस्टइंडीज की ओर से 56 मैच खेले, जिसमें 27.21 की औसत के साथ 1,034 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 70 विकेट लिए। 37 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने 84 मैचों में 22.00 की औसत और 163.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,078 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं। दिलचस्प रूप से उन्होंने 1 टेस्ट में भी वेस्टइंडीज की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

जानकारी

वेस्टइंडीज से 2 टी-20 विश्व कप जीत चुके हैं रसेल 

वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में डेरेन सैमी की कप्तानी में खेलते हुए 2 बार टी-20 विश्व कप जीते थे। रसेल उन दोनों संस्करणों में खेले थे।

टीम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को हो जाएगी। इसके बाद 22, 25, 26 और 28 जुलाई को बचे हुए मैच खेले जाएंगे। ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, और रोमारियो शेफर्ड।