Page Loader
बारिश में क्यों करानी चाहिए कार की सिरेमिक कोटिंग? जानिए इसके फायदे 
सिरेमिक बारिश के पानी को गाड़ी पर ठहरने नहीं देता (तस्वीर: फ्रीपिक)

बारिश में क्यों करानी चाहिए कार की सिरेमिक कोटिंग? जानिए इसके फायदे 

Jul 16, 2025
09:44 pm

क्या है खबर?

नई कार चमकीले रंग के कारण आकर्षक दिखती है, लेकिन रखरखाव के अभाव में यह फीकी होकर सुंदरता को खो देती है। इसके लिए मौसमी कारक ज्यादा जिम्मेदार होते हैं। मानसून की बारिश में इसकी संभावना बढ़ जाती है। अगर, आप चाहते हैं कि आपकी कार लंबे समय तक चमकती रहे तो सिरेमिक कोटिंग इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आइये जानते हैं बारिश में कार को सुरक्षित रखने के लिए सिरेमिक कोटिंग क्यों करानी चाहिए।

सिरेमिक कोटिंग 

क्या है सिरेमिक कोटिंग?

सिरेमिक कोटिंग एक सिलिका-आधारित तरल पॉलीमर है, जिसे गाड़ी के पेंट पर हाथ से लगाया जाता है। कोटिंग के जमने के बाद यह एक सुरक्षात्मक परत बनाती है, जो पेंट को सड़क और मौसम के प्रभावों से बचाती है। उचित रखरखाव के साथ यह कोटिंग कई सालों तक प्रभावी रह सकती है। यह वैक्सिंग और पेंट सीलेंट से कहीं अधिक समय तक चलती है, लेकिन इनकी तुलना में महंगा विकल्प है और इसे साफ करने में भी दिक्कत आती है।

फायदा 

बारिश में सिरेमिक कोटिंग का क्या होगा फायदा?

सिरेमिक प्रकृति में हाइड्रोफोबिक होता है। इस कारण यह पानी को आपकी कार की बॉडी पर ठहरने नहीं देता। इससे गाड़ी पर गंदगी और कीचड़ जमा नहीं होता, जिससे जंग लगने और पानी के धब्बे से रंग खराब होने की संभावना नहीं रहती। खुले में गाड़ी पार्क करने वालों को यह कोटिंग जरूर करवानी चाहिए। सिरेमिक पेंट को सूरज की रोशनी के नुकसान से बचाएगी। यह पेंट को ऑक्सीकृत होने से रोकती है, जो पेंट को फीका करता है।