
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहली बार जीती टी-20 सीरीज
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। कोलंबो में हुए स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 132/7 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने तंजीम हसन की पारी (73*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। बांग्लादेश ने पहली बार टी-20 सीरीज में श्रीलंका को शिकस्त दी है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
श्रीलंका से कुसल मेंडिस (6), कुसल परेरा (0), दिनेश चांदीमल (4) और कप्तान चरिथ असलंका (3) दही का आंकड़ा भी नहीं छू सके। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच पथुम निसानका (46) और शनाका (35*) ने पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया। जवाब में पहली ही ओवर में परवेज हुसैन (0) का विकेट खोने के बाद तंजीम हसन और लिटन दास (32) ने अच्छी साझेदारी की और टीम को आसान जीत दिलाई।
महेदी हसन
मेहदी हसन ने चटकाए 4 विकेट
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने अपने 4 ओवर में 11 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने परेरा को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने चांदीमल, असलंका और निसानका को पवेलियन की राह दिखाई। यह अब मेहदी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 विकेट पूरे किए।
तंजीद हसन तमीम
तंजीद हसन तमीम ने खेली उम्दा पारी
तंजीद हसन तमीम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। वह 47 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए। उन्होंने लिटन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। बांग्लादेशी कप्तान लिटन 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले दोनों टीमें 5 टी-20 सीरीज में आमने-सामने हुई थी, जिसमें से 4 सीरीज को श्रीलंका ने अपने नाम किया था। इनके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। बता दें कि श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर 3 टी-20 सीरीज खेली, जिसमें 1 में उन्हें जीत और 1 में हार (ड्रॉ-1) मिली है।