ट्विटर ने पंजाबी सिंगर जैजी बी सहित चार लोगों के अकाउंट भारत में ब्लॉक किए
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए बनाए गए नए IT नियमों की पालना के तहत केंद्र सरकार की ओर से गत रविवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से किए गए कई संदिग्ध अकाउंटों को ब्लॉक करने के कानूनी अनुरोध पर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। ट्विटर ने कनाडाई-पंजाबी सिंगर जैजी बी सहित चार लोगों के अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, ये चारों लोग गैर-भारतीय IP एड्रेस के जरिए अपने अकाउंट्स को एक्सेस कर सकते हैं।
सरकार ने टि्वटर ये किया था चारों अकाउंट ब्लॉक करने का कानूनी अनुरोध
बता दें कि सिंगर जैजी बी भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में अक्सर सरकार विरोधी ट्वीट करते आ रहे हैं। इसी तरह ब्लॉक किए गए तीन अकाउंट हिप-हॉप कलाकार एल-फ्रेश द लायन, कैलिफोर्निया सिख यूथ एलायंस और @ टारंडे61695394 से भी कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट किए जा रहे थे। इसको लेकर सरकार ने टि्वटर को चारो अकाउंट ब्लॉक करने के लिए कहा था।
कौन है कनाडाई-पंजाबी सिंगर जैजी बी?
बता दें कि जसविंदर सिंह बैंस उर्फ जैजी बी एक भारतीय पंजाबी भांगड़ा सिंगर हैं। उन्हें 'क्राउन प्रिंस ऑफ भांगड़ा' की भी उपाधि दी जा चुकी है। उनका जन्म 1 अप्रैल 1975 को दुर्गापुर (जालंधर) में हुआ था। उनकी पांच साल की उम्र में ही परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया था। उनकी शुरुआती पढ़ाई बर्मिघम इंग्लैंड में हुई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से की थी। वह लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
सोशल मीडिया कंपनियों पर लगातार बढ़ती जा रही है सरकार की सख्ती
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सरकार की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों पर लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है। सरकार कंपनियों को IT अधिनियम की धारा 69 (A) के तहत लगातार पोस्ट हटाने और अकाउंट ब्लॉक करने के निर्देश दे रही है। हालात यह है इस साल जून के पहले सप्ताह तक सरकार इस तरह के 6,000 आदेश जारी कर चुकी है। इसी तरह 2019 में 3,600 और 2020 में इस तरह के कुल 9,800 आदेश जारी किए गए थे।
निर्देशों की पालना नहीं करने को लेकर सरकार और टि्वटर में चल रहा है विवाद
बता दें कि सरकार और टि्वटर के बीच किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से विवाद चल रहा है। मामले में सरकार ने ट्विटर को 1,100 अकाउंट ब्लॉक करने और कई विवादित हैशटैग हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर ट्विटर ने 257 अकाउंट ब्लॉक कर और विवादित हैशटैग हटा दिए थे, लेकिन दो दिन बाद ही उन अकाउंट फिर से बहाल कर दिया। इसको लेकर सरकार और टि्वटर में ठनी हुई है।
सरकार की ओर से टि्वटर को दो बार भेज जा चुके हैं अवमानना नोटिस
बता दें कि सरकार के आदेश के बाद टि्वटर अपनी पॉलिसी के तहत सभी अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है। इसको लेकर सरकार ने टि्वटर को दो बार अवमानना नोटिस भी भेज दिए। हालांकि, सरकार की ओर टि्वटर पर दबाव बनाने को लेकर विपक्ष द्वारा उसकी आलोचना भी की जा रही है, लेकिन सरकार लगातार सोशल मीडिया कंपनियों पर दबाव बनाने में जुटी है। यही कारण है सरकार ने गत 25 फरवरी को नए IT नियम भी लागू कर दिए।
सरकार ने IT नियमों की पालना के लिए शनिवार को भेजा था फाइनल नोटिस
सरकार ने नए IT नियमों की पालना के लिए सोशल मीडिया साइटों को तीन महीने का समय दिया था। इसकी पूरी तरह से पालना नहीं किए जाने को लेकर सरकार ने गत शनिवार को टि्वटर को फाइनल नोटिस भेजकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।