Page Loader
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स 
भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स 

Jul 17, 2025
12:46 am

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। साउथहैम्पटन में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 258/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिगेज (48) और दीप्ति शर्मा (62*) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती भारतीय टीम 

सिर्फ 20 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोने वाली इंग्लिश पारी को एम्मा लैम्ब (39) और नैट साइवर-ब्रंट (41) ने स्थिरता दी। वहीं, मध्यक्रम में सोफिया डंकले (83) और डेविडसन रिचर्ड्स (53) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। जवाब में भारत से प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मध्यक्रम में रोड्रिगेज और दीप्ति ने उम्दा पारियां खेलते हुए हुए जीत दिलाई।

दीप्ति 

दीप्ति ने लगाया अपना 14वां अर्धशतक 

भारत ने जब 124 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब दीप्ति क्रीज पर आई। इस प्रमुख ऑलराउंडर अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक 52 गेंदों में पूरा किया। वह 64 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने रोड्रिगेज के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रही रोड्रिगेज 54 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुई।

मंधाना 

मंधाना ने पूरे किए 4,500 वनडे रन 

मंधाना ने 24 गेंदों में 28 रन की पारी खेली और अपने वनडे करियर में 4,500 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाली मिताली राज के बाद सिर्फ दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई। बता दें कि मिताली ने 232 वनडे में 50.68 की औसत के साथ सर्वाधिक 7,805 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मंधाना ने 103 पारियों में 38.16 की औसत से 4,501 रन हो गए हैं।

डंकले

डंकले ने भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया 

डंकले ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 92 गेंदों में 83 रन की पारी खेलकर आउट हुई। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारतीय टीम के विरुद्ध उन्होंने 7 पारियों में 39.66 की औसत के साथ 238 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। अपने वनडे करियर में अब तक 900 से अधिक रन बनाए हैं।