रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी घोषित, किसे और कितना मिलेगा लाभ?
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को दो बड़े फैसले लिए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने जा रही है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। आम लोगों के लिए ये फैसले बड़ी राहत लेकर आए हैं। आइये, जानते हैं कि गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा किन लोगों को मिलेगा।
वित्त मंत्री ने क्या ऐलान किया?
सीतारमण ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 12 सिलेंडर तक हर सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इससे माताओं-बहनों को मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने बताया कि इस सब्सिडी की वजह से सरकारी खजाने पर हर साल 6,100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। बता दें कि पिछले काफी हफ्तों से महंगाई बढ़ रही है और लगातार सरकार से राहत देने की मांग हो रही थी।
उज्ज्वला के लाभार्थियों को कितना लाभ होगा?
सरकार ने जून, 2020 में गैस सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी थी। इसके बाद उज्ज्वला लाभार्थियों समेत सभी लोगों को बाजार के दाम पर सिलेंडर खरीदना पड़ता था। पिछले कुछ दिनों से कीमतों में इजाफे कारण राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पहुंच गई थी। अब सरकार के ताजा फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का एक LPG सिलेंडर लगभग 804 रुपये का पड़ेगा।
खाते में आएगी सब्सिडी
हालांकि, अब भी योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर लेते वक्त उसका पूरा मूल्य देना होगा। 200 रुपये की सब्सिडी उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस तरह उन्हें एक सिलेंडर के पीछे 200 रुपये का फायदा हो जाएगा।
कब हुई थी उज्ज्वला योजना की शुरुआत?
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरूआत की थी, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त, 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया था। इस योजना के तहत लोगों को फ्री गैस कनेक्शन के साथ फ्री चूल्हा और गैस दी जा रही है।
उज्ज्वला योजना के लिए क्या है पात्रता?
इस योजना का लाभ सिर्फ देश की महिलाओं को मिलता है। कम से कम महिला की उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए। आवेदन करने वाली महिला बिलो पावर्टी लाइन (BPL) परिवार से संबंधित होनी चाहिए। आवेदक महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है। आवेदन करने वाली महिला के परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में आठ रुपए और डीजल पर छह रुपए प्रति लीटर की कमी की है। इससे देश में पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत सात रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। केंद्र ने राज्यों से भी तेल की कीमतें कम कर लोगों को राहत देने की अपील की है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबद्ध है।