
एक अप्रैल से बढ़ जायेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से त्रस्त देश की जनता को आगामी 1 अप्रैल से बड़ा झटका लगेगा।
वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए 1 अप्रैल से BS-VI मानकों वाले ईंधन का उपयोग किया जाएगा। इसके लागू होने से लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अधिक भुगतान करना होगा।
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि होने की बात कही है।
मूल्य वृद्धि
निश्चित रूप से होगी खुदरा मूल्य में वृद्धि- आईओसी अध्यक्ष
IOC के अध्यक्ष संजीव सिंह ने PTI को बताया कि 1 अप्रैल से BS-VI ईंधन का उपयोग शुरू होने बाद निश्चित रूप से ईंधन की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि BS-VI ईंधन यूरोपीय उत्सर्जन मानकों की पालना करता है और इसमें सल्फर की मात्रा 10PPM होती है।
भारत BS-VI ग्रेड ईंधन के प्रारूप को लागू करने जा रहा है। वर्तमान में भारत में 50PPM की सल्फर मात्रा वाले वाले BS-VI ईंधन का उपयोग किया जाता है।
जानकारी
रिफाइनरियों के अपग्रेड पर खर्च हुए 35,000 करोड़ रुपये
IOC के अध्यक्ष सिंह ने बताया कि BS-VI ग्रेड ईंधन के उत्पादन के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनि (OMC) ने अपनी रिफाइनरियों को अपग्रेड करने पर 35,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें से 17,000 करोड़ अकेले IOC ने किए हैं।
नहीं पड़ेगा अधिक बोझ
मूल्य वृद्धि से ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा अधिक बोझ
सिंह ने बताया कि कंपनियों को BS-VI ईंधन लागू करने के बाद खुदरा कीमतों में 70-120 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।
ऐसे में पेट्रोल-डीजल के भारतीय औसत के साथ बने रहना रिफाइनरी की जटिलताओं को देखते हुए संभव नहीं है।
हालांकि इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में होने वाली वृद्धि का सही आंकलन न बताते हुए दावा कि इस वृद्धि से देश के ग्राहकों पर अधिक आर्थिक बोझ़ नहीं पड़ेगा। यह वृद्धि अपेक्षा से अधिक नहीं होगी।
जानकारी
यूरो-VI की कीमतों के खिलाफ खुदरा कीमतों का न्यूनमतम मानदंड होगा निर्धारित
IOC के अध्यक्ष सिंह ने बताया कि यूरो-VI की कीमतों के खिलाफ खुदरा कीमतों का न्यूनमतम मानदंड होगा निर्धारित किया जाएगा। वह इस निवेश को निवेश के आधार पर शुद्ध रिटर्न के रूप में नहीं देख रहे हैं।
उत्पादन
15 दिन पहले ही शुरू कर दिया था BS-VI ईंधन का उत्पादन
IOC के अध्यक्ष सिंह ने बताया कि IOC ने 15 दिन पहले से ही BS-VI ईंधन के उत्पादन का काम शुरू कर दिया था। वर्तमान में इसे सभी डिपो में सप्लाई करने के लिए उनके कंटेनर भी तैयार कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दूरदराज के स्थानों पर, जहां बिक्री बेहद कम है वहां इसे चालू करने में कुछ और समय लगेगा। कंपनी पूरे BS-IV स्टॉक को खत्म कर नए ईंधन की भरपाई की योजना बना रही है।