दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिर बढ़ीं CNG और PNG की कीमतें
क्या है खबर?
आम जनता पर मंहगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है और देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से कंप्रेड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत बढ़ गई है।
दिल्ली-NCR में CNG और PNG सप्लाई करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कल रात इस वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा कि बढ़ी हुई कीमतें बुधवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी।
दिल्ली
दिल्ली में अब ये होगी CNG और PNG की कीमत
कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं PNG 35.11 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कीमत पर मिलेगी।
IGL ने दिल्ली के अलावा जिन अन्य शहरों में कीमत में वृद्धि का ऐलान किया है, उनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम और दिल्ली से सटे अन्य कई शहर शामिल हैं। मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, रेवाड़ी और करनाम जैसी जगहों पर भी कीमत में वृद्धि की गई है।
अन्य शहर
अन्य शहरों में ये हुई CNG और PNG की कीमत
गुरूग्राम की बात करें तो अब यहां CNG 58.20 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG 33.31 रुपये प्रति SCM की कीमत पर मिलेगी।
इसी तरह उत्तर प्रदेश में आने वाले गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब PNG की कीमत बढ़कर 34.86 रुपये प्रति SCM हो गई है, वहीं CNG 56.02 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिकेगी।
रेवाड़ी में CNG की कीमत 58.90 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत 33.92 रुपये प्रति SCM हो गई है।
अन्य शहर
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भी बढ़ी कीमतें
कीमत में वृद्धि के बाद आज से मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG 63.28 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर मिलेगी, वहीं PNG की कीमत 38.37 रुपये प्रति SCM हो गई है।
इसी तरह कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG की कीमत 66.54 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं अजमेर, पाली और राजसमंद में ये आंकड़ा 65.02 रुपये है।
IGL ने उसके मोबाइल ऐप से भुगतान करने पर 15 रुपये तक के इनसेंटिव का भी ऐलान किया है।
मंहगाई
10 दिन में दूसरी बार CNG और PNG की कीमत में वृद्धि
बता दें कि ये पिछले 10 दिन में दूसरी बार है जब दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में CNG और PNG की कीमत बढ़ी है। इससे पहले 1 अक्टूबर को CNG की कीमत में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 2.10 रुपये प्रति SCM की वृद्धि की गई थी।
इसके अलावा देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत भी बढ़ी है। मुंबई जैसे कुछ शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है।