
फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये पार
क्या है खबर?
रसोई गैस की कीमतों में ताजा इजाफे के बाद एक सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये से पार हो गई है। गुरुवार को घरेलू रसोई गैस यानी के LPG के सिलेंडर के दामों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में इस महीने हुआ यह दूसरा इजाफा है।
इसी के साथ अब राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए लोगों को 1,003 रुपये चुकाने होंगे। हर राज्य में इसकी कीमतें अलग-अलग हैं।
LPG सिलेंडर
किस महानगर में कितनी कीमत?
दिल्ली में जहां बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1,003 रुपये में मिल रहा है, वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1,002 रुपये, कोलकाता में 1,029 और चेन्नई में 1,018.5 रुपये है। वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) और दूसरे करों में भिन्नता के चलते कीमतों में यह अंतर देखने को मिलता है।
अंतररराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि ईंधन की कीमतें महंगी हो सकती हैं।
LPG सिलेंडर
7 मई को भी बढ़ाए गए थे दाम
इससे पहले 7 मई को LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई शहरों में इसकी कीमत 1,000 रुपये से पार हो गई थी। उससे पहले 22 मार्च को भी कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था।
इसी बीच कमर्शियल सिलेंडर भी महंगे हुए हैं और 1 मई को 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की वृद्धि की गई थी।
कीमत
कितने में मिल रहा कमर्शियल सिलेंडर?
1 मई को हुई वृद्धि के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये पर पहुंच गई है।
इसी तरह मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 2,205 रुपये से बढ़कर 2,307 रुपये पर पहुंच गई है।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,455 रुपये पर हो गई है। पहले यहां सिलेंडर की कीमत 2,351 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 2,406 रुपये से बढ़कर 2,508 रुपये हो गई है।
कारण
क्यों बढ़ रहे दाम?
कोरोना महामारी के कारण लगी पाबंदियां हटने के बाद मांग में एकदम आए उछाल, धीमे तेल उत्पादन और रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते LPG के दाम बढ़ रहे हैं। युद्ध के चलते आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो रही है और इसका असर तेल समेत कई प्रकार की वस्तुओं पर पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
महंगाई
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ईंधन की कीमतों में ऐसे समय इजाफा हो रहा है, जब देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में देश में खुदरा महंगाई दर 7.79 प्रतिशत रही जो सितंबर, 2014 के बाद सबसे अधिक है।
ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमत में वृद्धि के कारण महंगाई दर में ये वृद्धि आई है। अप्रैल में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 8.38 प्रतिशत रही, वहीं ईंधन की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर हैं।