Page Loader
चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, हर गरीब परिवार को मुफ्त मिलेगा LPG कनेक्शन

चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, हर गरीब परिवार को मुफ्त मिलेगा LPG कनेक्शन

Dec 18, 2018
06:49 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उज्जवला योजना का विस्तार करते हुए सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में LPG कनेक्शन मुहैया कराने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने उज्ज्वला योजना का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत उन गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन दिया जा सकेगा जिनके पास अभी कनेक्शन नहीं है।

योजना

2016 में शुरू हुई थी योजना

उज्जवला योजना को 2016 में शुरू किया गया था। इसके तहत शुरुआत में 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर मुफ्त LPG कनेक्शन दिए जा रहे थे। बाद में इसे बढ़ाकर घुमंतू जनजातियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी शामिल कर दिया गया था। अब इस योजना का दायरा सभी गरीब परिवारों तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब हर गरीब परिवार को मुफ्त LPG कनेक्शन मिलेगा।

बयान

सादे कागज पर किया जा सकता है आवेदन

प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कनेक्शन से अब तक 5.86 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिल चुका है। कैबिनेट ने आज इस योजना को पूरे देश में समान रूप से लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को बिना फॉर्म भरे केवल अब सादे कागज पर कनेक्शन मिलेगा। इसके लिए उन्होंने सेल्फ डिक्लेयरेशन देना होगा। इस कदम का प्रयास इस योजना को 100 फीसदी गरीब परिवारों को लाभ प्रदान प्रदान करना है।

मकसद

गैस कनेक्शन के लिए Rs. 1,600 देती है सरकार

भारत सरकार हर योग्य BPL परिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत Rs. 1,600 की आर्थिक सहायता देती है। यह पैसा रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए दिया जाता है। इसमें लाभार्थी को चूल्हे की खरीद खुद करनी होती है। चूल्हे की खरीद और पहली बार सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को अदा करने के लिए किस्‍तों में भुगतान करने की सुविधा मिलती है। इस योजना का मकसद गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देना था।