Page Loader
अब देने होने ज्यादा पैसे, माचिस से लेकर LPG तक इन चीजों के दाम बढ़े
इन 5 चीजों में हुआ बदलाव

अब देने होने ज्यादा पैसे, माचिस से लेकर LPG तक इन चीजों के दाम बढ़े

Dec 01, 2021
04:32 pm

क्या है खबर?

दिसंबर के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। आम जनता पर महंगाई की मार और भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि 1 दिसंबर से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। पहले की तुलना में अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। खाना बनाना, टीवी देखना, फोन पर बात करना और माचिस की डिब्बी खरीदने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। आइए जानते हैं कि आज से क्या बड़े बदलाव हुए हैं।

#1

गैस सिलेंडर के बढ़ गए दाम

सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जो आज से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है। जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 2,101 रुपये पहुंच गई है। आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

#2

दो गुना दाम पर मिलेगी माचिस की डिब्बी

बढ़ती महंगाई ने धीरे-धीरे पूरे घर पर कब्जा कर लिया है। रसोई में अलग ही अहमियत रखने वाली माचिस की डिब्बी भी महंगी हो गई है। माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए अब आपको दो रुपये चुकाने होंगे। आपको बता दें कि 14 साल बाद माचिस के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है इसके पहले 2007 में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी जिसके बाद से माचिस एक रुपये में मिलने लगी थी।

#3

आज से लागू हुई रिलायंस जियो रिचार्ज की नई कीमतें

गैस सिलेंडर और माचिस के बाद अब फोन पर बात करना भी महंगा हो गया है, क्योंकि रिलांयस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। जियो ने 24 दिन से लेकर 365 दिन तक कि वैलिडिटी वाले कई प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जो आज से लागू हो जाएंगे। आपको बता दें कि नवंबर के अंत में एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने भी टैरिफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी।

#4

SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि SBI ने 1 दिसंबर, 2021 से सभी EMI खरीदारी पर 99 रुपये ज्यादा चार्ज करने की घोषणा की थी। अब अगर आप रिटेल आउटलेट्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से EMI पर खरीदारी करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस 99 रुपये देनी होगी।

#5

PNB ने ब्याज दरों में की कटौती

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने बचत खाताधारकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक ने सालाना ब्याज दर को 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है। PNB की वेबसाइट के मुताबिक, सेविंग्‍स अकाउंट में 10 लाख से कम बैलेंस पर अब 2.80 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा, वहीं 10 लाख और उससे ज्‍यादा के बैलेंस पर 2.85 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा।