इंडियन ऑयल फ्री में दे रही है 25 हजार रुपये का पेट्रोल-डीजल, करना होगा यह काम
भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इसके विजेताओं को कंपनी कुल Rs. 5 लाख का तेल मुफ्त में देगी। इस कॉन्टेस्ट का नाम 'आई लव इंडियन ऑयल कॉन्टेस्ट' है। इसके पहले पांच विजेताओं को Rs. 25-25 हजार के वाउचर और बाद के 10 विजेताओं को Rs. 10-10 हजार के वाउचर मुफ्त में दिये जाएंगे। इस कॉन्टेस्ट में फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से भाग लिया जा सकता है।
फेसबुक और ट्विटर अकाउंट होना जरूरी
इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के इच्छुक लोगों को ट्विटर और फेसबुक पर कंपनी का पेज लाइक और फॉलो करना होगा। यह कॉन्टेस्ट 3 जनवरी से शुरू हुआ था और 9 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत कंपनी कुछ सवाल पूछेगी। इन सवालों के जवाब #ILoveIndianOil से शुरू कर देने होंगे। कॉन्टेस्ट की समाप्ति के बाद कंपनी लकी ड्रॉ से विजेता का चुनाव करेगी। विजेता को मैसेज भेजकर और फेसबुक, ट्वीटर पर उसके नाम की घोषणा कर जानकारी दी जाएगी।
यह होगा ईनाम
विजेताओं को कुल Rs. 5 लाख के वाउचर्स दिए जाएंगे। इसके तहत पहले पांच विजेताओं को 25-25 हजार, बाद के 10 विजेताओं को 10-10 हजार, अगले 30 विजेताओं को 5-5 हजार और उससे अगले 60 विजेताओं को Rs. 2-2 हजार के वाउचर दिये जाएंगे।
यहां से ले पूरी जानकारी
48 घंटे में कंपनी को देनी होगी जानकारी
इस कॉन्टेस्ट में केवल भारत के नागरिक ही हिस्सा ले सकती है। विजेताओं के नाम के 48 घंटे के भीतर विजेताओं को अपने नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अपने पते की जानकारी कंपनी को देनी होगी। अगर कोई ऐसा करने में असफल रहता है तो उसका वाउचर वैध नहीं माना जाएगा और ऐसे लोग कॉन्टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। साथ ही कंपनी ने साफ किया है कि विजेताओं को केवल वाउचर्स मिलेंगे, उन्हें कैश नहीं दिया जाएगा।